नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक महिला की लाश फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली. जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों के विरोध जताया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया. महिला की हत्या का आरोप एक मुस्लिम युवक पर लगा है, जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने उसके घर पर बोलडोजर की कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, बड़नगर तहसील के गुलाबपुरा गांव निवासी शैलू, जिनके पिता सत्यनारायण प्रजापत हैं, ने चार साल पूर्व धार जिले के बदनावर में हिंदू परंपराओं के अनुसार विवाह रचा था. लेकिन इसी बीच गुलाबपुरा के मोहल्ले में रहने वाले गुड्डू खां के बेटे मोनू ने उनसे संपर्क साधा और उन्हें अपनी कथित मुंहबोली बहन बताकर करीब दो साल पहले इस्लामी रीति से विवाह कर लिया, साथ ही उनका नाम बदलकर समीरा रख दिया. इसके बाद दोनों जोधपुर शिफ्ट हो गए और हाल ही में वापस गुलाबपुरा लौट आए.
परिवार के सदस्यों का कहना है कि विवाह के बाद से ही समीरा को लगातार उत्पीड़न का सामना करना पड़ा, जिसमें शारीरिक हिंसा, जबरन बुर्का पहनाने और मुस्लिम जीवनशैली अपनाने का दबाव शामिल था. वह अक्सर अपने मायके वालों से संपर्क कर इसकी शिकायत करती रहतीं, लेकिन हाल के दिनों में हालत और बिगड़ गई. दो दिन पूर्व परिवार ने उन्हें बुर्का पहने देखा, जब वह रोते हुए पति की मारपीट की बात बता रही थीं. अचानक मिली सूचना के अनुसार, उन्होंने घर में ही आत्महत्या कर ली, जिसे परिजन हत्या का रूप मानते हैं. इस घटना पर हिंदू संगठनों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध जताया.
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम कराया और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 80(2), 351(3) तथा 3(5) के साथ-साथ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं 3 व 5 के तहत मामला दर्ज किया. पांच संदिग्धों—मोनू खां, सोनू खां, गुड्डू खां, शहनाज बी और तबस्सुम खां—के खिलाफ नामजद कार्रवाई हुई, जिसमें से दो को हिरासत में ले लिया गया.
प्रशासन ने मुख्य आरोपी के घर पर अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर से तोड़फोड़ भी कर दी, जिससे इलाके में तनाव व्याप्त है. मृतका के भाई दिनेश प्रजापत ने आरोप लगाया कि मोनू ने बहन का धर्मांतरण करवाकर उसे बुरी तरह सताया, और अब न्याय की मांग की जा रही है. हिंदूवादी संगठन इस घटना को लव जिहाद मानकर बड़े स्तर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.