तीसरी बार CM बने हेमंत सोरेन, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

Global Bharat 04 Jul 2024 04:17: PM 1 Mins
तीसरी बार CM बने हेमंत सोरेन, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

हेमंत सोरेन दोबारा झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे. चंपई सोरेन के सीएम पद से इस्तीफे के बाद राज्यपाल सीवी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को सरकार बनने के लिए आमंत्रित किया था. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि अभी सिर्फ हेमंत सोरेन को शपथ दिलाई गई है और मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में होगा. उसके बाद ही नए मंत्रियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कराया जाएगा.

ज्ञात हो कि मंगलवार को चंपई सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था और विधायक दल के नेता और राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन के नाम का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद ही हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था.

बता दें कि मंगलवार को चंपई सोरेन के आवास पर कांग्रेस, आरजेडी, झामुमो के विधायकों की बैठक हुई थी. जिसमें हेमंत सोरेन को विधायक दल क नेता चुना गया था. बैठक में झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, हेमंत सोरने की पत्नी कल्पना सोरेन सहित अन्य लोग मौजदू थे.

यहां यह भी बता दें कि हेमंत सोरने को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद 28 जून को जेल से रिहा किया गया था. उसपर जमीन घोटाले के मामले में मनी लॉन्ड्रिग का आरोप है. हेमत सोरेन ने ईडी के द्वारा गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद 31 जनवरी 2024 को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था, तभी से चंपई सोरेन राज्य के मुख्यामंत्री का पद संभाल रहे थे.

बिफरे दीपक प्रकाश कहा “विधानसभा चुनाव 2025 में जनता चखाएगी मजा”

झारखण्ड के भाजपा नेता दीपक प्रकाश ने तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि अब परिवारवाद से झारखण्ड की जनता का विश्वास उठ गया है औऱ अब वो डबल इंजन की सरकार को आने वाले विधान सभा चुनाव में जिताएगी.

Recent News