बरेली में जुमे की नमाज के बाद भारी बवाल, अब आरोपियों के खिलाफ होगी बुलडोजर कार्रवाई, मुख्यमंत्री ने दिए आदेश

Global Bharat 26 Sep 2025 06:17: PM 1 Mins
बरेली में जुमे की नमाज के बाद भारी बवाल, अब आरोपियों के खिलाफ होगी बुलडोजर कार्रवाई, मुख्यमंत्री ने दिए आदेश

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए. नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग "आई लव मोहम्मद" के पोस्टर और बैनर लेकर सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी आला हज़रत दरगाह स्थित आईएमसी (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के घर के बाहर जुटे और जमकर नारेबाजी की.

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ के उग्र होने व पथराव शुरू होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान कुछ समय के लिए पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नमाज खत्म होते ही लोग बैनर लेकर मस्जिद से बाहर आए और “अल्लाहु अकबर” के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे.

प्रशासन से इस तरह के आयोजन को लेकर पहले कोई अनुमति नहीं ली गई थी. प्रदर्शन को देखते हुए और भीड़ को काबू में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. आला हज़रत दरगाह और मौलाना तौकीर रज़ा के आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.

तौकीर रज़ा इस्लामिया ग्राउंड में कानपुर में “आई लव मोहम्मद" को लेकर हुई घटना के विरोध में रैली आयोजित करने वाले थे. हालांकि, प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं प्रदान की थी, इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और पथराव किया. बरेली की घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने पुलिस प्रशासन को सख्ती से निपटने और दोषियों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में “आई लव मोहम्मद” लिखे पोस्टर और बैनर लगाए जा रहे हैं. इसको लेकर जगह-जगह तनाव और विवाद की स्थिति बनी हुई है. वहीं, पुलिस की कार्रवाई और एफआईआर की चर्चाओं ने इस मुद्दे को और भड़का दिया है.

Bareilly News I love Mohammad Bareilly Breaking News UP Police CM Yogi Adityanath BJP

Description of the author

Recent News