नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक महिला ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर पति की हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की पुलिस को सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूचना मिलते ही डॉक स्क्वायड और फोरेंसिंक टीम के साथ पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने खोजबीन के बाद शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है मामला?
पूरी वारदात मुस्करा कोतवाली कस्बे के मोतीनगर की बताई जा रही है. यहां मूलरूप से महोबा जिले के निवासी अरविंद बीते 10 वर्षों से परिवार के साथ निजी मकान में रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि मृतक के बेटे दिनेश ने कोतवाली में सूचना दी कि जब वह घर पर नहीं था तो उसकी मां अनीता ने फोन कर बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है. दिनेश जब घर पहुंचा तो वहां का दृश्य देखकर हक्का-बक्का रह गया, क्योंकि उसके पिता मृत पड़े थे और उसकी मां को भी चोट आई थी. दिनेश ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस को चकमा देने की कोशिस
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए और महिला से पूछताछ की तो उन्होंने पहले पुलिस को चकमा देने की कोशिश की, फिर कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्या की बात कबूली. जानकारी मिली है कि घरेलू झगड़े के कारण महिला इस प्रकार से अपना अपा खो दी कि चाकू से कई बार वार कर पति के धर को सर से अलग कर दिया. फिर धोखा देने के लिए कहानियां बनाई. शुरुआत में महिला ने कहा कि नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की और उसके पति की हत्या कर दी. हालांकि दिनदहाड़े हुई इस हत्या को लेकर पुलिस को महिला पर यकीन नहीं हुआ.
पुलिस जब महिला को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया. महिला ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसे सुनकर परिवार के साथ-साथ स्थानीय लोग भी दंग रह गए. शुरुआती जांच में पुलिस इसे घरेलू विवाद बता रही है. पुलिस दावा कर रही है कि पूछताछ में मृतक की पत्नी ने हत्या की बात स्वीकर कर ली है. फिलहाल हमीरपुर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.