भारत में आईफोन प्रोडक्शन 10 अरब डॉलर के पार, निर्यात में भी बना रिकॉर्ड

Global Bharat 26 Nov 2024 02:02: PM 1 Mins
भारत में आईफोन प्रोडक्शन 10 अरब डॉलर के पार, निर्यात में भी बना रिकॉर्ड

केंद्र सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI ) स्कीम के समर्थन के कारण देश में iPhone का उत्पादन चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2025) के पहले सात महीने में बढ़कर 10 अरब डॉलर हो गया है। यह जानकारी केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा दी गई।

जानकारी के मुताबिक, एप्पल द्वारा इस साल अप्रैल से अक्टूबर के बीच किए गए 10 अरब डॉलर के उत्पादन में से करीब 7 अरब डॉलर के iPhone का निर्यात किया गया है। वित्त वर्ष 2024 में भारत में कुल 14 अरब डॉलर के iPhone की मैन्युफैक्चरिंग हुई थी। इसमें से 10 अरब डॉलर से अधिक के iPhone का निर्यात किया गया था।

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह स्मार्टफोन PLI योजना के लिए 7 महीनों में एक और मील का पत्थर है। मंत्री ने बताया कि इस दौरान एप्पल द्वारा कुल 10 अरब डॉलर के iPhone का प्रोडक्शन किया गया है। इसमें से 7 अरब डॉलर का निर्यात किया गया है।

iPhone निर्यात को मिलाकर समीक्षा अवधि में भारत से कुल 10.6 अरब डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात हुआ है। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने आगे कहा कि एप्पल इकोसिस्टम ने पिछले चार वर्षों में 1,75,000 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा किए हैं।

इसमें 72 प्रतिशत से अधिक रोजगार महिलाओं को मिला है। इंडस्ट्री डेटा के मुताबिक, कैलिफोर्निया स्थित टेक दिग्गज ने चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में भारत से 60,000 करोड़ रुपये (लगभग 7 अरब डॉलर) के iPhone का निर्यात किया है।

अप्रैल-अक्टूबर की अवधि में कंपनी ने हर महीने लगभग 8,450 करोड़ रुपये (लगभग 1 अरब डॉलर) के iPhone का निर्यात किया है। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने कहा, "जुलाई-सितंबर की अवधि में एप्पल ने भारत में अब तक का सबसे अधिक राजस्व का रिकॉर्ड बनाया है।

हम भारत में जो उत्साह देख रहे हैं, उससे हम उत्साहित हैं। यह वर्ष एप्पल के लिए असाधारण रहा है।" iPhone की बढ़ती मांग के कारण वित्त वर्ष 24 में एप्पल की आय सालाना आधार पर 36 प्रतिशत बढ़कर 66,700 करोड़ रुपये रही है। इस दौरान कंपनी ने 2,746 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

Global Bharat Global Bharat TV Global Bharat News Global Bharat Hindi News Global Bharat TV Global Bharat TV News Global Bharat TV Hindi News

Description of the author

Recent News