BHU की छात्रा से गैंगरेप के 2 आरोपी को मिली जमानत, घर पहुंचने पर फूल-माला पहनाकर हुआ स्वागत

Global Bharat 31 Aug 2024 07:27: PM 1 Mins
BHU की छात्रा से गैंगरेप के 2 आरोपी को मिली जमानत, घर पहुंचने पर फूल-माला पहनाकर हुआ स्वागत

IIT BHU में छात्रा से गैंगरेप के मामले में 2 आरोपियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि जब आरोपी घर पहुंचा तो उसका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया. पिछले साल नवंबर में बीएचयू कैंपस में इन लोगों पर गैंगरेप करने का आरोप लगा था, जिसके बाद कई दिनों तक BHU के छात्रों ने प्रदर्शन किया था.

भारी दबाव के बीच यूपी पुलिस ने तीन आरोपी कुणाल, पांडे, अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल को गिरफ्तार किया था. मामले में अभिषेक चौहान और कुणाल पांडे को जमानत मिल गई है और दोनों जेल से भी बाहर आ गए हैं. इससे पहले यह मामला वाराणसी के फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला था, जहां पर जमानत अर्जी खारिज कर दी गई थी.

बता दें कि बीएचयू कैंपस में घटना के बाद काफी दिनों तक प्रदर्शन देखने को मिला था. छात्रों ने आईआईटी बीएचयू परिसर में अलग से सुरक्षा देने की मांग भी की थी. इसे लेकर कांग्रेस, सपा और अन्य विपक्षी पार्टियों ने भाजपा पर आरोप लगाया था और आरोपियों को बीजेपी आईटी सेल का सदस्य बताया था.

Recent News