गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सुभासपा के कार्यकर्ता की महिला कांस्टेबल ने जमकर पिटाई कर दी. महिला कांस्टेबल ने एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए. महिला ने कहा कि सारी नेतागिरी तुम्हारे विशेष अंग में घुसेड दूंगी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले की जांच अब सीओ सिटी को दी गई है. जांच के बाद ही कुछ बोलने की बात कहीं जा रही है.
बुधवार को एसपी कार्यालय पर सुभासपा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राजभर के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता ज्ञापन देने के लिए पहुंचे हुए थे. इस दौरान सुभासपा के कार्यकर्ता और महिला पुलिस कांस्टेबल के बीच में कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक महिला कांस्टेबल ने पीला गमछा लेकर पहुंचे कार्यकर्ता को कई थप्पड़ मार दिए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिला कांस्टेबल सुभासपा नेता की सारी गुंडई विशेष अंग में डालने की बात कहती हुई नजर आ रही है.
एसपी कार्यालय पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरीके से मामले को ठंडा कराया. घटना के बाद से ही सुभासपा के कार्यकर्ता बेहद आक्रोशित है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने जांच को लेकर सीओ सिटी को निर्देशित किया है. सीओ सिटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की बात कहीं जा रही है. अभी तक सुभासपा नेता की ओर से कोई भी प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है.