योगी आदित्यनाथ की तरह नरेंद्र मोदी भी वसूलेंगे हर्जाना! सांसदों की जेब से कटेगा सत्र का खर्च?

Abhishek Shandilya 21 Aug 2025 06:13: PM 1 Mins
योगी आदित्यनाथ की तरह नरेंद्र मोदी भी वसूलेंगे हर्जाना! सांसदों की जेब से कटेगा सत्र का खर्च?

...ये हैं उमेश पटेल, दमन और दीव से निर्दलीय सांसद हैं. इनके हाथ में जो बैनर है, अगर वो बैनर हर सांसद के हाथ में होता तो शायद देश आज यहां नहीं होता! हमारे देश के सांसदों पर हम शर्मिंदा हैं, क्योंकि उनका मुद्दों पर कोई चिंता नहीं है! उमेश पटेल ने पोस्टर लिखा है, सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही देश की जनता से माफ़ी मांगे! क्या योगी की तरह मोदी भी सरकारी नुकसान की वसूली करेंगे! देखिए बेहद चौंकाने वाली रिपोर्ट! पिछले एक महीने की तस्वीर देखिए, जनता की आंखों में हमारे नेता कैसे धूल झोंक रहे हैं... संसद की तस्वीर से पहले कुछ राज्यों की विधानसभा की तस्वीर देख लीजिए! हमारे नेताओं ने कैसे सदन को ड्रामा हाउस बना दिया है! ये पहली तस्वीर बिहार की है, कुछ दिन पहले ही लात-घूसों की नौबत आई. ये तस्वीर उत्तराखंड की है... जहां स्पीकर को घेर लिया, हालात टेबल तोड़ने तक आ गए! ऐसी कई तस्वीरें देश भर में वायरल होती रहती हैं? लेकिन इन तस्वीरों को पीछे छोड़ती हैं संसद की ये तस्वीरें! यहां काम कम, हंगामा ज्यादा होता है! मध्य प्रदेश के सांसद उमेश पटेल ने सवाल उठा दिया...

  • एक मिनट के लिए 2.5 लाख रुपये खर्च होते हैं..
  • यानी एक घंटे में 1.5 करोड़ से ज्यादा का खर्च आता है.
  • ये आंकड़ा साल 2012 में पूर्व संसदीय कार्य मंत्री पवन बंसल ने दिया था
  • अब करीब 13 साल बाद ये खर्च कई गुना ज्यादा हो सकता है.
  • इसमें लाइव टेलीकास्ट, एली और कर्मचारियों का पूरा खर्च शामिल है.
  • सांसदों को आने-जाने और बाकी भत्ते भी दिए जाते हैं.
  • इस सत्र 1245000000 का नुकसान हुआ, पैसा जनता के टैक्स का है
  • संसद में कागज़ फेंका जाता है, कुर्सी तोड़ी जाती है, बाहर निकल ठहाके लगाए जाते हैं!
  • जो नेता आपस में लड़ते हैं, वो रेस्ट लेते ही चाय-नाश्ते पर एक हो जाते हैं, लेकिन जनता को क्या मिला?
  • सरकार बीजेपी की हो या फिर कांग्रेस, संसद में काम कम, ड्रामा ज्यादा देखा जाता है!

देश भर में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 790 सांसद हैं, अगर सभी सांसद अपने कार्यकाल में एक मुद्दा भी उठाएं तो 790 मुद्दे ख़त्म हो सकते हैं, लेकिन कहानी एक जैसी हर साल होती है.. संसद भवन की दीवारें भी ये तस्वीरें देखकर थक गई होंगी, लेकिन हमारे देश की सियासत नहीं बदली!

independent mp umesh patel independent mp demands salary cut disruptions in monsoon session parliament monsoon session

Recent News