...ये हैं उमेश पटेल, दमन और दीव से निर्दलीय सांसद हैं. इनके हाथ में जो बैनर है, अगर वो बैनर हर सांसद के हाथ में होता तो शायद देश आज यहां नहीं होता! हमारे देश के सांसदों पर हम शर्मिंदा हैं, क्योंकि उनका मुद्दों पर कोई चिंता नहीं है! उमेश पटेल ने पोस्टर लिखा है, सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही देश की जनता से माफ़ी मांगे! क्या योगी की तरह मोदी भी सरकारी नुकसान की वसूली करेंगे! देखिए बेहद चौंकाने वाली रिपोर्ट! पिछले एक महीने की तस्वीर देखिए, जनता की आंखों में हमारे नेता कैसे धूल झोंक रहे हैं... संसद की तस्वीर से पहले कुछ राज्यों की विधानसभा की तस्वीर देख लीजिए! हमारे नेताओं ने कैसे सदन को ड्रामा हाउस बना दिया है! ये पहली तस्वीर बिहार की है, कुछ दिन पहले ही लात-घूसों की नौबत आई. ये तस्वीर उत्तराखंड की है... जहां स्पीकर को घेर लिया, हालात टेबल तोड़ने तक आ गए! ऐसी कई तस्वीरें देश भर में वायरल होती रहती हैं? लेकिन इन तस्वीरों को पीछे छोड़ती हैं संसद की ये तस्वीरें! यहां काम कम, हंगामा ज्यादा होता है! मध्य प्रदेश के सांसद उमेश पटेल ने सवाल उठा दिया...
देश भर में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 790 सांसद हैं, अगर सभी सांसद अपने कार्यकाल में एक मुद्दा भी उठाएं तो 790 मुद्दे ख़त्म हो सकते हैं, लेकिन कहानी एक जैसी हर साल होती है.. संसद भवन की दीवारें भी ये तस्वीरें देखकर थक गई होंगी, लेकिन हमारे देश की सियासत नहीं बदली!