नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय (MEA) ने अमेरिका में दुर्घटनाग्रस्त हुई भारतीय छात्रा का मामला उठाया है. मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अमेरिका आवेदक के परिवार को जल्दी वीजा देने की औपचारिकताओं पर विचार कर रहा है, ताकि वह वे यूएस जा सके. इससे पहले बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले ने कहा था कि नीलम शिंदे नाम की छात्रा दुर्घटना का शिकार हुई है और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मामले को देखने का आग्रह किया था.
| सुप्रिया सुले ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "भारत के महाराष्ट्र के सतारा से उसके पिता तानाजी शिंदे को मेडिकल इमरजेंसी के कारण अपनी बेटी से मिलने की तत्काल आवश्यकता है. तानाजी शिंदे ने अमेरिका के लिए तत्काल वीजा के लिए आवेदन किया है और उन्हें सहायता की आवश्यकता है." |
बता दें कि महाराष्ट्र के सतारा जिले की 35 वर्षीय नीलम शिंदे 14 फरवरी को को अमेरिका में एक रोड एक्सीडेंट में घायल हो गई थी, जिसके बाद से वह कोमा है. नीलम को आसीयू में भर्ती कराया गया है.
कैलिफोर्निया में एक कार ने उसे टक्कर मार दी थी. हादसे के बाद कार ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इधर नीलम के पिता ने बताया कि उन्हें हादसे की जानकारी 16 फरवरी को दी गई. तभी से वह वीजा के चक्कर में दोनों ही सरकार से गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीलम की हालत नाजुक है. नीलम के चाचा ने बताया कि उसके हाथ-पैर टूट गए हैं और सिर में भी गंभीर चोट आई हैं. इसलिए देखरेक के लिए परिवार का वहां होना अति आवश्यक है.