वीडियो में आप एक लड़के को देख रहे होंगे, जिसे पुलिस पकड़ कर ले जा रही है. इस वीडियो में ये लड़का काफी खुश नजर आ रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों बहुत तेजी से वायरल हा रहा है. लोग इस वीडियो को और इस लड़के को बहुत तेजी से फेमस कर रहे हैं. वीडियो को लेकर कुछ लोगों का दावा है कि इस बच्चे ने अपनी बहन के साथ गलत करने वाले व्यक्ति को मार डाला और उसे इस अपराध पर कोई पछतावा नहीं है. जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो वह हंस रहा था.
ग्लोबल भारत टीवी आज इसी वीडियो की पड़ताल आपको बताएगा सच क्या है? वायरल वीडियो में लड़के की तस्वीर को नवभारत टाइम्स ने भी इसी स्टोरी पर अपनी कवरेज में शामिल किया है. जांच करने पर, ग्लोबल भारत टीवी ने पाया कि ये लड़का जो आप वीडियो में देख रहे हैं वो लवप्रीत नहीं है और वो उस घटना से संबंधित नहीं है जिसमें बहन के बलात्कारी की हत्या की गई थी. लेकिन ये बात भी सही है कि पंजाब में हाल ही में ऐसी ही एक घटना जरूर हुई थी.
यानि घटना कोई और वीडियो किसी और का लगाकर वायरल किया गया?
फिर सवाल उठता है ये लड़का कौन हैं?
जो सलाखों के पीछे सिगरेट पीता है?
जो पुलिस कस्टडी में हंसता है?
संजय दत्त के खलनायक फिल्म की तरह कुछ एक्टिंग करता है?

वायरल पोस्ट में लवप्रीत और ओमकार जैसे नामों की तलाश करने के लिए कीवर्ड सर्च का इस्तेमाल करते हुए, हमें इंटरनेट पर एक आर्टिकल मिला जो 3 सितंबर का है! 28 अगस्त को पंजाब के कपूरथला में इस तरह की घटना हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक लवप्रीत की बहन के साथ गलत करने के लिए उसने ओमकार सिंह का बड़ी बेहरहमी से काम तमाम कर दिया.
ओमकार सिंह को 2015 में गलत करने का दोषी पाया गया था.हालांकि, कोरोना काल में उसकी सजा रद्द कर दी गई और बाद में उसे रिहा कर दिया गया.31 अगस्त को एक और रिपोर्ट के अनुसार, पुरुषोत्तम के बिशनपुर जट्टा क्षेत्र में ये मामला सामने आया है. जानकारी में कहा गया है कि ओमकार सिंह ने एक छोटी लड़की के साथ गलत किया और बाद में उसकी मौत हो गई.कुछ समय बाद उसके पिता की भी मौत हो गई.
आपको यहां ये भी बताते चले की सभी रिपोर्ट्स में आरोपी लवप्रीत का चेहरा ढका हुआ है. जिसके कारण कंफ्यूज़न पैदा करना आसान हो गया! ग्लोबल भारत टीवी ने जब और पड़ताल की एक इंस्टाग्राम पेज पर ये वीडियो मिली जो 10 अप्रैल को यहां पोस्ट की गयी थी.चूंकि ये युवक वास्तव में नाबालिग है, इसलिए हम इस उसका नाम नहीं लेंगे.
ये वीडियो पंजाब में हुए कांड के आरोपी की हत्या से कुछ महीने पहले ऑनलाइन पोस्ट किया गया था, इसलिए ये बात तो साफ है कि जो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा शेयर की जा रही है उसमे जो युवक है उसका कैप्शन में लिखे किसी भी चीज के कोई लेना देना नहीं है. बड़ी बात ये है कि जिस इंस्टाग्राम पेज पर ये वीडियो मिली है उस पेज पर इस लड़के के इसी तरीके के एक दो नहीं बल्कि कई वीडियो अपलोड किये गए है. ख़बर भ्रामक है. वायर पोस्ट गलत है! सही ख़बरों के लिए GLOBAL BHARAT TV को चुनिए.जहां ख़बर मतलब 16 आने सच है!

इस बारे में जब और पता करने की कोशिश की गयी तो इन वीडियो में टैग किये गए एक लड़के ने नाम ना सामने आने की शर्त पर जो बताया वो तो और चौकाने वाली बात है. वीडियो वाले लड़के के बारे में बताते हुए लड़के ने कहा, वीडियो में दिखाई दे रहा लड़का एक कंटेंट क्रिएटर है, और वो जानबूझकर गिरफ्तार होने की कोशिश में छोटी-मोटी हरकते करता रहता है. जब पुलिस उसे गिरफ्तार करती है तो उसके बाकी दोस्त वीडियो बनाते है. बात यही नहीं खत्म होती है ये लड़के का एक ग्रुप है जो इस तरीके की हरकते सिर्फ सोशल मीडिया फेम के लिए करते रहे हैं.