Israel Gaza airstrike: इजरायल के हमलों ने गाजा में जनजीवन को पूरी तरह से ध्वस्त करके रख दिया है, लगातार इजहायल, हमास को खत्म करने के लिए एयर स्ट्राइक कर रहा है, लेकिन 23 मई को हुए हवाई हमलों में एक महिला डॉक्टर समेत उसका पूरा परिवार खत्म हो गया. हालांकि डॉक्टर का पति अभी जिन्दा है, लेकिन बताया जा रहा है कि उसकी हालत गंभीर है.
12 साल से 7 महीने तक की उम्र के 9 बच्चे
दरअसल 23 मई को इजरायल ने हमला किया था, जिसमें खान यूनिस की एक महिला डॉक्टर अल-निज्जर का परिवार भी निशाना बन गया था. इस हमले में महिला डॉक्टर के अलावा उनके 9 बच्चों की मौत ही है, हालांकि एक बच्चा जीवित बच गया है, लेकिन वो भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, इसके अलावा डॉक्टर के पति की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि जिन बच्चों की मौत हुई है उनकी उम्र 12 साल से 7 महीने तक थी.
बड़े पैमाने पर हमले कर रहा इजरायल
पिछले कुछ समय में गाजा पट्टी पर इजरायल के हमलों की संख्या बढ़ी है, सिर्फ 14 मई से 20 मई के बीच गाजा में हमास के 670 से ज्यादा ठिकानों पर हमला किया गया है, जिन हमलों में करीब 512 लोग मारे भी गए हैं. इजरायल ने साफ तौर पर गाजा के शहर खान यूनिस को खाली करने का आदेश दिया था उसके बावजूद इस गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर को खाली नहीं किया गया. पिछले 19 महीनों से इजरायल और गाजा में मौजूद हमास आतंकी संगठन के बीच जंग जारी है, जिसमें हजारों लोगों की जान जा चुकी है.