जम्मू-कश्मीर में तीन हमले होने के बाद सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है और आतंकियों को ढूंढ-ढूंढ कर मारा जा रहा है. वहीं देशभर में इसे लेकर गुस्सा है और लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं, पाकिस्तान समर्थित आतंकियों का पुतला जला रहे हैं.
इसी बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. पुलिस ने रियासी, कठुआ और डोडा में हुए हमले को लेकर 4 आतंकियों का स्केच जारी किया है. जानकारी मिली है कि ये दहशतगर्द डोडा जिले के भद्रवाह, थाथरी, गंडोह के पहाड़ी इलाकों में मौजूद है. वहीं पुलिस इन दहशतगर्दों की सूचना देने पर इनाम का भी ऐलान किया है. पुलिस की ओर से बताया गय है कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर चारों आंतकियों के स्केच जारी किए हैं. प्रत्येक आतंकवादी की सूचना देने पर 5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. अगर कोई एक साथ चारों दहशतगर्दों की जानकारी देगा तो उसे 20 लाख रुपए मिलेंगे. बता दें कि रियासी हमले के बाद से अब जम्मू संभाग में भी आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं.
अब सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं कब क्या हुआ.पहली घटना, तारीख थी 9 जून, आतंकी मोदी सरकार के शपथ के दिन को चुनता है और शाम सवा 6 बजे रियासी में श्रद्धालुओं की बस को निशाना बनाता है. आतंकी लगातर 25 से 30 राउंड फायरिंग करता है. इस दौरान ड्राइवर को गोली लग जाती है और बस खाई में गिर जाने से करीब 10 श्रद्धालु अपनी जान गंवा देते हैं.
दूसरी घटना, तारीख थी 11 जून, देर शाम 8 बजे हीरानगर में दो आतंकी पहुंचे, घरों का दरवाजा खटखटाया है और पानी मांगा. वहीं ग्रामीणों के विरोध करने पर अंधाधुंत गोलियां चालाता है. इस दौरान एक ग्रामीण घायल हो गए. तभी मौके पर पहुंचे DIG और SSP की गाड़ी को भी निशाना बनाया जाता है.
तीसरी घटना, तारीख थी 11 जून, रात कीरब 2 बजे दहशतगर्दों ने डोडा के भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की जॉइंट चेकपोस्ट पर फायरिंग की. 5 जवान और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) घायल हो गए.
चौथी घटना, तारीख 12 जून, रात करीब साढे 8 बजे डोडा के गंडोह में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. वहीं अब दावा किया जा रहा है कि पहले ये आतंकी सिर्फ कश्मीर को निशाना बनाते थे, लेकिन अब जम्मू संभाग में आतंकी हमले बढ़ जाना खतरनाक मंसूबे को दर्शाता है.