कांग्रेस से जंगपुरा विधानसभा अध्यक्ष महताब खान 'आप' में शामिल

Deepa Bisht 03 Feb 2025 03:32: PM 1 Mins
कांग्रेस से जंगपुरा विधानसभा अध्यक्ष महताब खान 'आप' में शामिल

नई दिल्ली: दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जंगपुरा विधानसभा अध्यक्ष महताब खान राजा सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने उन्हें आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई और ‘‘आप’’ परिवार में उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महताब खान अरविंद केजरीवाल की काम की राजनीति से प्रभावित होकर ‘‘आप’’ में शामिल हुए हैं. इनके आने से यह भी साफ हो गया है कि कांग्रेस के सभी समर्थक भी अपना सारा वोट आम आदमी पार्टी को देने जा रहे हैं.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के लिए बहुत बड़ा और खुशी का दिन है. आम आदमी पार्टी की नीतियों और अरविंद केजरीवाल के कामों से प्रभावित होकर हमारा परिवार और बड़ा हो रहा है. जंगपुरा विधानसभा में कांग्रेस के अध्यक्ष महताब खान राजा आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. वह सिर्फ राजनीतिज्ञ ही नहीं हैं, बल्कि वह भारतीय संगीत से भी ताल्लुक रखते हैं. उनका पूरा परिवार दिल्ली घराने से ताल्लुक रखता है. वह खुद भी संगीत का एक बड़ा नाम हैं. वह कांग्रेस में भी एक स्थापित नाम हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा कि महताब खान राजा का कहना है कि दिल्ली के कामकाज और तरक्की को आगे बढ़ाने के लिए हम सबका इकट्ठा होकर चुनाव लड़ना जरूरी है. ताकि लड़ाने, बांटने, झगड़ा और गाली-गलौज करने वाली ताकतें न जीतें. कुछ लोगों में कुछ भ्रम की स्थिति होती है. वह अपने संबंधों और परंपराओं के कारण कांग्रेस को वोट देना चाहते हैं.

लेकिन महताब खान राजा के आम आदमी पार्टी में आने से उन्हें भी संदेश जाएगा कि वोट सही जगह देना है, वोट बर्बाद नहीं करना है. वहीं, महताब खान राजा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो दिल्ली को तरक्की दे सकती है और सभी को साथ लेकर चल सकती है. आम आदमी पार्टी सबके लिए सोचती है. बाकी पार्टियां “आप” के काम की होड़ में लगी हुई हैं. पूरी जनता आम आदमी पार्टी के साथ है. सभी लोग आम आदमी पार्टी को ही वोट देंगे. हमें मिलकर जंगपुरा को बहुत खूबसूरत बनाना है. 

New Delhi Jangpura Assembly Congress setback senior leader Mahatab Khan Raja Aam Aadmi Party joined Manish Sisodia membership AAP Arvind Kejriwal politics

Recent News