नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा में चुनावी हिंसा हुई. जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार के काफिले पर हमला हुआ, जिसमें उनके चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान दुलारचंद यादव के रूप में हुई है, जो मोकामा टाल क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्ति थे. वे लालू प्रसाद यादव के करीबी लोगों में गिने जाते थे और अपने भतीजे को समर्थन दे रहे थे.
इस घटना ने मोकामा के चुनावी माहौल में तनाव पैदा कर दिया है. हमला चुनाव प्रचार के चरम पर होने के दौरान हुआ, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपों की पुष्टि करने में जुटी है. दावा किया जा रहा है कि अपराधियों ने सिर्फ दुलारचंद की गोली मारकर हत्या की, बल्कि उनकी लाश को गाड़ी से भी रौंदा.
वारदात के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया. कई बड़े अधिकारी वारदात स्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. हत्या का आरोप मोकामा से चर्चित बाहुबली पूर्व विधायक एवं जदयू के प्रत्याशी अनंत सिंह पर लगाया गया है.
हालांकि पुलिस ने इन आरोपों पर अभी कुछ नहीं कहा है. पुलिस अभी जाँच कर रही है. रेंज आईजी जितेंद्र राणा ने कहा कि मौके पर अधिकारियों को भेज दिया गया है और छानबीन की जा रही है.