यूपी में सड़क दुर्घटना में पत्रकार की मौत: प्रियंका ने कहा, 'जंगल राज'

Amanat Ansari 31 Oct 2025 04:10: PM 1 Mins
यूपी में सड़क दुर्घटना में पत्रकार की मौत: प्रियंका ने कहा, 'जंगल राज'

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर एक पत्रकार की मौत को लेकर निशाना साधा. मृतक पत्रकार हाल ही में शराब माफिया पर एक स्टोरी चला चुका था और पुलिस के अनुसार वह एक सड़क दुर्घटना में मारा गया. कांग्रेस महासचिव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर "जंगल राज पालने" का आरोप लगाया. पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय न्यूज चैनल रिपोर्टर सुलभ श्रीवास्तव की मौत तब हुई जब उनकी मोटरसाइकिल प्रतापगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के सुखपाल नगर में एक ईंट भट्ठे के पास एक खंभे से टकरा गई.

अलीगढ़ से प्रतापगढ़ तक शराब माफिया: पूरे राज्य में मौत बांट रहा है. सरकार मौन है," प्रियंका गांधी ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा. "पत्रकार सच्चाई उजागर करते हैं, प्रशासन को खतरों से आगाह करते हैं. सरकार सोई हुई है," उन्होंने आरोप लगाया.

"जंगल राज पाल रही सरकार के पास पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के परिवार के आंसुओं का कोई जवाब है?" प्रियंका गांधी ने पूछा. श्रीवास्तव ने हाल ही में क्षेत्र में शराब माफिया के खिलाफ एक न्यूज स्टोरी चलाई थी. इसके बाद 12 जून को उन्होंने प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को सुरक्षा की मांग करते हुए पत्र लिखा था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र द्विवेदी ने कहा कि श्रीवास्तव ललगंज थाना क्षेत्र के असराही गांव से अवैध हथियार निर्माण इकाई की खबर कवर करके लौटते समय दुर्घटना में घायल हो गए. दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल श्रीवास्तव को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Journalist killed UP road accident Priyanka Gandhi jungle raj

Recent News