जुबिन गर्ग मामले में बड़ी कार्रवाई, अब निजी सुरक्षा अधिकारियों को किया गया गिरफ्तार

Amanat Ansari 10 Oct 2025 11:36: AM 1 Mins
जुबिन गर्ग मामले में बड़ी कार्रवाई, अब निजी सुरक्षा अधिकारियों को किया गया गिरफ्तार

नई दिल्ली: असम पुलिस ने शुक्रवार को दिवंगत गायक जुबिन गर्ग के दो निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) को उनकी मौत से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया. नंदेश्वर बोरा और परेश बैश्य, जो लंबे समय से गर्ग के पीएसओ के रूप में तैनात थे, को हिरासत में लिया गया और उन्हें गुवाहाटी में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) अदालत में पेश किया जा रहा है.

जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा ने गुरुवार को कहा कि गायक ने इन दोनों पीएसओ को कुछ पैसे दिए थे और इन लेन-देन को लेकर जांच चल रही है. पुलिस ने उनके खातों में महत्वपूर्ण वित्तीय अनियमितताएं पाईं, जो कुल 1.1 करोड़ रुपए से अधिक हैं. एक खाते में 70 लाख रुपए और दूसरे में 45 लाख रुपए, जो उनकी ज्ञात आय स्रोतों से कहीं अधिक हैं. पीएसओ को निलंबित कर दिया गया है.

zubeen garg zubeen garg death death mystery assam police

Recent News