मतगणना के बीच कंगना ने कहा- अपने बस्ते पैक करके जाना, 74925 वोटों से आग चल रही कंगना

Global Bharat 04 Jun 2024 01:17: PM 1 Mins
मतगणना के बीच कंगना ने कहा- अपने बस्ते पैक करके जाना, 74925 वोटों से आग चल रही कंगना

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए वोट काउंटिंग (Vote Counting) जारी है. इस बीच कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मंदिर में पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया. भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद कंगना की मां ने अपने हाथों से उन्हें दही-चीनी खिलाई और गले लगाया.

इसके बाद एएनआई से बात करते हुए कंगना ने विपक्ष को चेताया. उन्होंने कहा कि अपने बस्ते पैक करके जाना. बता दें कि मंडी सीट से कंगना राणावत 74925 वोटों से आग चल रही हैं.

Recent News