Kushinagar Wedding Murder: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक शादी समारोह अचानक मातम में बदल गया. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि माजरा क्या है. सुनाई दे रही थी सिर्फ चीख-पुकार. थोड़ी ही देर में पता चला कि डीजे की आवाज को लेकर वर-वधु पक्ष में विवाद हो गया था और दूल्हे के चचेरे भाई ने दुल्हन के भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे दुल्हन के भाई की मौत हो गई. इसके बाद शादी टूट गई और बिना दुल्हन ही बारात वापस लौट गई. मौके पर पहुंची कुशीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना कुशीनगर जिले के सुकरौली थाना क्षेत्र के पैकौली लाला टोला गांव में घटी है. मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि पैकोली गांव में लाल मोहन पासवान की बेटी की शादी होने वाली थी. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र के जोगिया गांव से बारात आई थी. इसी बीच वर-वधु में जयमाल की प्रक्रिया भी पूरी हो गई. इस दौरान जब अन्य रस्में निभाई जा रही तो, डीजे की आवाज को लेकर मंडप के पास ही विवाद हो गया.
दावा किया जा रहा है कि दुल्हन के भाई अजय ने डीजे बंद करने की बात कही, जिससे दूल्हे के चचेरे भाई अभिषेक पासवान आक्रोशित हो गया. और उसने चाकू निकालकर अजय की गर्दन पर एक के बाद एक कई वार कर दिया. इस दौरान दुल्हन के भाई की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान अजय का छोटा भाई सत्यम, मौसेरा भाई रामा पासवान और फुफेरा भाई पिंटू पासवान बीच-बचाव के लिए आए, लेकिन आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
पूरी वारदात को देख मौके पर हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई. बाराती जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे के मामा समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया और घायलों को अस्पातल भेजा, जहां से उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. तीनों घायलों में से एक रामा पासवान की हालत गंभीर बताई जा रही है.
वारदात के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. लोग समझ नहीं पा रहे आखिर इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई. कसया क्षेत्र के सीओ कुंदन सिंह ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कुशीनगर और देवरिया पुलिस संयुक्त रूप से आरोपियों की तलाश कर रही है. उधर वधु वक्ष के लोग सदमें हैं, क्योंकि एक तरफ बेटी की शादी टूटी, दूसरी तरफ बेटे की भी जान चली गई.