लालू परिवार को दो दिनों में लगे तीन झटके लगे, अब IRCTC घोटाले में आरोप तय

Amanat Ansari 13 Oct 2025 10:54: AM 1 Mins
लालू परिवार को दो दिनों में लगे तीन झटके लगे, अब IRCTC घोटाले में आरोप तय

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम ले रही है. कल ही दो विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ा था और तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव और मीसा भारती को सोशल मीडिया पर अनफॉलो किया था और आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से झटका मिल गया है. कोर्ट ने आईआरसीटीसी घोटाले में लालू यादव परिवार पर आरोप तय कर दिए हैं.

अदालत ने लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर मुकदमा चलाने का आदेश दिया है. हालांकि लालू यादव सहित अन्य नेताओं ने खुद को बेगुनाह बताया है. आरजेडी के तीनों शीर्ष नेताओं ने अपराध मानने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे मुकदमा का सामना करेंगे. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा पत्नी, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर भी साजिश और धोखाधड़ी समेत कई अपराधों के आरोप लगाए गए हैं.

लालू ने विशेष जज (पीसी एक्ट) विशाल गोग्ने के सवालों का जवाब देते हुए निर्दोष होने का दावा किया, तो जज ने कहा कि मामला अब मुकदमे में जाएगा. राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने भी निर्दोष होने का दावा किया. यादव परिवार अदालत में खुद हाजिर हुआ. पिछले महीने जज ने लालू और अन्य आरोपियों को अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया था.  

यह मामला दो IRCTC होटलों के संचालन के अनुबंध देने में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है, जो एक निजी कंपनी को दिए गए थे. सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक, 2004 से 2014 के बीच एक साजिश रची गई. इसके तहत भारतीय रेलवे का BNR होटल, जिसमें पुरी और रांची की इकाइयां हैं, पहले IRCTC को ट्रांसफर किया गया. फिर संचालन, रखरखाव और मेंटेनेंस के लिए इसे पटना, बिहार की सुजाता होटल्स को लीज पर दे दिया गया.

एजेंसी ने आरोप लगाया कि टेंडर प्रक्रिया में हेराफेरी की गई, शर्तों को बदल दिया गया ताकि सुजाता होटल्स को फायदा हो. चार्जशीट में IRCTC के तत्कालीन ग्रुप जनरल मैनेजर वीके अस्थाना और आरके गोयल, तथा सुजाता होटल्स के डायरेक्टर विजय कोचर और विनय कोचर (चाणक्य होटल के मालिक) का भी नाम है.डिलाइट मार्केटिंग कंपनी (अब लारा प्रोजेक्ट्स के नाम से जानी जाती है) और सुजाता होटल्स को भी आरोपी कंपनियों के रूप में नामित किया गया है.

Lalu Yadav Rabri Devi Tejashwi Yadav IRCTC scam

Recent News