उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक तरफा प्यार का एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक शोहदे ने प्यार के इजहार का ऐसा रास्ता अपना, जिसने सभी आश्चर्य में डाल दिया है. वहीं अब इसकी पूरे जिले में चर्चा हो रही है. दरअसल मनचले को प्यार ऐसा भूत चढ़ा कि उसने छात्रा के स्कूल में ही लव लेटर चिपका दिया.
हालांकि मामला स्कूल प्रशासन के संज्ञान में आ गया है, लेकिन इस पर स्कूल प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. शोहदे के द्वारा स्कूल में चिपकाए गए लव पोस्टर में लिखा गया है कि अगर उक्त छात्रा से उसकी शादी नहीं करवाई गई तो वह आत्महत्या कर लेगा. वहीं मनचले की इस धमकी से छात्रा का पूरा परिवार डरा हुआ है.
घटना जिले के फतेहगढ़ स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की है. लव लेटर में प्रेमी ने लिखा है कि वह एक युवक की बहन से बहुत प्यार करता है, अगर उसका निकाह उक्त लड़की से नहीं कराया गया तो वह आत्महत्या कर लेगा, जबकि मामले को लेकर स्कूल प्रशासन अनजान बना हुआ है. वहीं पुलिस की तरफ से भी इसे लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.