Maharashtra elections: MVA की घोषणापत्र 'महाराष्ट्रनामा' में 5 गारंटी क्या है?

Global Bharat 10 Nov 2024 03:57: PM 1 Mins
Maharashtra elections: MVA की घोषणापत्र 'महाराष्ट्रनामा' में 5 गारंटी क्या है?

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बाद महाविकास अघाड़ी (MVA) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए रविवार को अपना घोषणापत्र 'महाराष्ट्रनामा' जारी किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) का घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत, एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले, कांग्रेस महासचिव केसी. वेणुगोपाल और अन्य नेता भी मौजूद रहे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने MVA का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है.

ये चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला चुनाव है. हम यहां महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाएंगे, तभी राज्य प्रगति करेगा. किसान, महिला, युवा समेत प्रदेश का हर वर्ग खुशहाल होगा. मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणापत्र के जरिए महाराष्ट्र की जनता को 5 गारंटी दी. जिसमें महिलाओं को 'महालक्ष्मी' के तहत 3 हजार रुपये देने का ऐलान किया है, वहीं किसानों को 3 लाख रुपये तक कर्ज माफ और कुटुंब रक्षा के तहत 25 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा देने की घोषणा की है.

इसके साथ ही MVA ने जातिगत जनगणना का वादा भी किया है. महाविकास अघाड़ी (MVA) ने अपने घोषणा पत्र में महालक्ष्मी के अलावा महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा देने का वादा किया है. MVA ने कुटुंब रक्षा के तहत महाराष्ट्र की जनता को 25 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त दवा देने का ऐलान किया है. महाविकास अघाड़ी ने बेरोजगारों को हर महीने 4 हजार रुपए की मदद देने की घोषणा की है. महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने समानता की गारंटी के तहत अपने घोषणा पत्र में जातिगत जनगणना कराने का ऐलान किया है.

साथ ही 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटाने की बात भी कही है. इसके अलावा MVA ने कृषि समृद्धि के माध्यम से किसानों का 3 लाख रुपये तक कर्ज माफ करने का वादा किया है और नियमित कर्ज चुकाने पर 50 हजार का प्रोत्साहन देने की भी घोषणा की है. महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. राज्य में महायुति की सरकार है और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हैं.

Mahavikas Aghadi Maharashtra elections Maharashtra elections assembly elections MVA manifesto released

Description of the author

Recent News