LAC के पास बड़ा हादसा, कई जवानों के शहीद होने की आशंका

Global Bharat 29 Jun 2024 12:44: PM 1 Mins
LAC के पास बड़ा हादसा, कई जवानों के शहीद होने की आशंका

लद्दाख में LAC के पास टैंक के साथ नदी में अभ्यास कर रहे जवानों के साथ बड़ा हादसा हो गया है. जानकारी मिली है कि अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने से कई जवान पानी की तेज धार में बह गए हैं. हादसे में कई जवानों के शहीद होने की जानकारी मिल रही है. साथ ही कई जवानों के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है. इसी बीच राहत व बचाव कार्य के दौरान एक जवान के शव को बरामद किया जा चुका है, बाकी सभी जवानों की तलाश की जा रही है.

वहीं नदी से T-72 टैंक को बाहर निकाल लिया गया है. जानकारी मिली है कि रक्षा अधिकारी एलएसी के पास न्योमा चुशुल इलाके में टैंक को नदी पार कराने की अभ्यास करा रहे थे. इस दौरान अचानक से नदी का जल स्तर बढ़ गया, जिसमें कई जवान बह गए. वहीं कई जवानों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि जिस समय टैंक को पानी में उतारा गया था, नदी में उतना पानी नहीं था कि कोई हादसा हो सके. वहीं अधिकारियों ने बताया है कि घटना के तत्काल ही राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और एक जवान के शव को बरामद कर अन्य की तलाश की जा रही है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुखा

हादसे में सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं और एक जवान को बचा लिया गया है. इस मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताते हुए कहा है कि लद्दाख में नदी पार कराते समय हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की जान जाने से मैं बहुत दुखी हूं. हम देश के लिए अपने वीर जवानों की अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

वहीं कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा है कि लद्दाख में टैंक के नदी पार करने के सैन्य अभ्यास के दौरान हुए हादसे में भारतीय सेना के पांच जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है. सभी शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं. उनका समर्पण, सेवा और बलिदान देश सदा याद रखेगा.

Recent News