उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यह एक सिरफिरे शख्स ने मां और पत्नी की हत्या करने के बाद अपने तीन बच्चों को बी छत से फेंक दिया, जिसके बाद शख्स ने खुद भी खुदकुशी कर ली है. जानकारी के अनुसार आरोपी ने सबसे पहले अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी.
इसके बाद अपनी पत्नी की हथौड़े से पीटकर हत्या कर दी और पत्नी की हत्या करने के बाद अपने तीन बच्चों को भी नहीं छोड़ा. आरोपी ने एक-एक करके अपने तीनों बच्चों को घर की छत से नीचे फेंक दिया, जिससे तीनों बच्चों की मौत हो गई. परिवार के पांच सदस्यों की इस तरह से निर्मम हत्या करने के बाद आरोपी शख्स ने खुद भी आत्महत्या कर ली.
वहीं पुलिस ने आरोपी शख्स की पहचान अनुराग सिंह के रूप में की है, जिसकी उम्र 45 साल है. पुलिस फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिर शख्स ने परिवार के सभी लोगों की हत्या किस वजह से की है. जांच में पता चला है कि आरोपी अनुराग को नेश की लत थी.
पुलिस को जांच में जानकारी मिली कि यही वजह थी कि उसका परिवार उसे किसी नशा मुक्ति केंद्र पर भेजना चाहता था. पुलिस के अनुसार अनुराग और परिवार के अन्य लोगों के बीच इसी बात को लेकर उसका विवाद हुआ और इसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है.