Haryana Assembly Elections: हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. बता दें कि 90 विधानसभा सीटों पर 1031 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और 2 करोड़ से ज्यादा वोटर्स इनकी किस्मत का फैसला करेंगे. चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को सामने आएगा. इस बीच ओलिंपियन शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) मतदान करने पोलिंग बूथ पर पहुंचीं और लाइन में खड़ी हुई नजर आईं. इस दौरान वो अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंची, वोट डालने के बाद मनु भाकर ने उंगली पर लगी स्याही दिखाई और कहा जो सबसे अच्छा लगे, उसे वोट देना चाहिए.
वहीं जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट (Congress candidate Vinesh Phogat) भी हरियाणा चुनाव के लिए अपना वोट डालने चरखी दादरी के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि यह हरियाणा के लिए एक बहुत बड़ा त्यौहार है और राज्य के लोगों के लिए बहुत बड़ा दिन है. भाजपा नेता और पूर्व पहलवान बबीता फोगाट (Babita Phogat) भी वोट डालने पहुंची.