झारखंड में चौथी बार सीएम की शपथ लेते ही हेमंत सोरेन के नाम दर्ज होंगे कई राजनीतिक रिकॉर्ड

Global Bharat 28 Nov 2024 11:14: AM 1 Mins
झारखंड में चौथी बार सीएम की शपथ लेते ही हेमंत सोरेन के नाम दर्ज होंगे कई राजनीतिक रिकॉर्ड

हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शाम चार बजे झारखंड के सीएम के तौर पर चौथी बार शपथ लेंगे. इसके साथ ही वह झारखंड के राजनीतिक इतिहास में उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो जाएंगे.  

वह राज्य के 24 वर्षों के अब तक के इतिहास में चार बार सीएम पद की शपथ लेने वाले पहले राजनेता बन जाएंगे. इसके पहले उनके पिता शिबू सोरेन और भारतीय जनता पार्टी के अर्जुन मुंडा तीन-तीन बार सीएम की कुर्सी पर बैठ चुके हैं.

हेमंत सोरेन ने पहली बार 13 जुलाई 2013 को झामुमो, कांग्रेस, राजद गठबंधन के सहयोग से बनी सरकार में सीएम पद की शपथ ली थी. इस सरकार का कार्यकाल 23 दिसम्बर 2014 तक था. दूसरी बार उन्होंने 29 दिसम्बर 2019 को शपथ ली थी. 31 जनवरी 2024 को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

जमानत पर बाहर आने के बाद 4 जुलाई 2024 को उन्होंने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी. हेमंत सोरेन का नाम झारखंड के ऐसे पहले सीएम के तौर पर दर्ज हो रहा है, जिन्होंने लगातार दूसरी बार सरकार में वापसी की है.

इसके पहले यहां कोई भी सरकार रिपीट नहीं हुई है. हेमंत सोरेन झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने वाले पहले सीएम बनने जा रहे हैं. उनके नेतृत्व वाले गठबंधन को 56 सीटों पर जीत हासिल हुई है.

झारखंड में सीएम की कुर्सी पर सबसे अधिक 2210 दिनों तक बैठने का रिकॉर्ड अर्जुन मुंडा के नाम है. उनके बाद हेमंत सोरेन ने सीएम के तौर पर अब तक 2169 दिन का कार्यकाल व्यतीत किया है.

चौथी पारी में सीएम के तौर पर 40 दिन गुजरते ही वह इस कुर्सी पर सबसे अधिक समय तक बैठने वाले नेता बन जाएंगे. हेमंत सोरेन के नाम एक रिकॉर्ड इस मायने में भी बन रहा है कि वह राज्य के पहले सीएम हैं, जिनकी पत्नी कल्पना सोरेन बतौर विधायक विधानसभा में विश्वासमत के दौरान सरकार के पक्ष में मतदान करेंगी.

hemant soren jharkhand cm hemant soren cm hemant soren hemant soren news

Description of the author

Recent News