लखनऊ: मायावती की भतीजी एलिस जिनकी उम्र करीब 30 साल है, उनके साथ ससुराल में मारपीट करने वाले लोग कौन हैं, जिस भतीजी की शादी साल 2023 में बड़ी ही धूमधाम से हुई थी, उसके साथ दो साल के भीतर ऐसा क्या हुआ कि मामला हापुड़ के थाने में पहुंच गया, और पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है, पूरी कहानी जरा विस्तार से सुनिए फिर ये भी बताते हैं कि मायावती इस केस में क्या कर सकती हैं. ईटीवी भारत की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर हापुड़ थाने में पति और सास-ससुर समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, जिसमें एलिस ने लिखा है
“मेरी शादी 9 नवंबर 2023 को हापुड़ के रामलीला ग्राउंड निवासी विशाल सिंह के साथ दिल्ली के होटल हयात में हुई थी. शादी के बाद से ही पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, जेठ भूपेंद्र उर्फ मोनू, जेठानी निशा, नंद शिवनी, मौसा ससुर अखिलेश की मांग थी कि इंदिरापुरम में एक फ्लैट और 50 लाख दहेज चाहिए. मना करने पर सभी लोग गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देते थे.”
इतना ही नहीं उसने ये भी लिखा है कि पति शादी से पहले इंजेक्शन लेता था, जिसकी जानकारी ससुराल वालों को पहले से थी, इंजेक्शन की वजह से वो नपुंसक हो चुका है, इसलिए वैवाहिक जीवन पूरी तरह से खत्म है, 17 फरवरी 2025 की रात जब पति से विवाद हुआ तो जेठ भूपेंद्र उर्फ मोनू और ससुर श्रीपाल सिंह ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया, वहां उसके कपड़े फाड़े, उसके साथ जबरदस्ती की, किसी तरह शोर मचाने पर वो बच पाई. ससुरलवालों ने साफ कहा है
“अब तेरी बुआ मायावती का कोई जनाधार नहीं है. अब तुम लोग हामारा कुछ बिगाड़ नहीं सकते, और हम तेरी बूआ से भी डरते नहीं हैं”
एसपी ज्ञानंजय सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन यहां समझने वाली बात ये है कि आखिर इतनी हिमाकत इन लोगों ने किसके दम पर की, कहा जाता है मायावती की भतीजी की जो सास है, वो बसपा से नगरपालिका चेयरमैन है, यानि मामला पार्टी से भी जुड़ा है, इसलिए मायावती जांच-पड़ताल के बाद बड़ा एक्शन ले सकती हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई होनी चाहिए, एक आंकड़े के मुताबिक देशभर में दहेज की वजह से रोजाना 18 मौतें होती हैं, कई महिलाओं को ससुराल में काफी दबाव झेलना पड़ता है, हालांकि दहेज वाले कानून के गलत इस्तेमाल के भी कई मामले सामने आए हैं, फिलहाल मायावती की भतीजी का मामला चर्चा में है.