उज्जैन :महाकालेश्वर मंदिर से सटे बेगमबाग क्षेत्र में शुक्रवार सुबह प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 मकानों को गिरा दिया. उज्जैन विकास प्राधिकरण (UDA) की ज़मीन पर बने 11 अवैध भवनों पर बुलडोजर गरजा. यह ज़मीन करीब 30 साल पहले लीज पर आवासीय उपयोग के लिए दी गई थी, लेकिन समय के साथ इस पर व्यावसायिक कार्य शुरु कर दिया गया. नोटिस देने के बाद भी कब्जा नहीं खाली करने पर कार्रवाई की गई.
अधिकारियों के अनुसार लीज की अवधि पूरी होने के बाद दोबारा नवीनीकरण नहीं कराया गया. जब नोटिस दिए गए तो संबंधित लोग अदालत पहुंच गए. हालांकि, निचली अदालत से लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाने के बाद भी राहत नहीं मिली. तीनों स्तर पर याचिकाएं खारिज होने के बाद प्रशासन ने नोटिस देकर बुलडोजर की कार्रवाई की. शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे बुलडोजर ऑपरेशन शुरू हुआ. कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ. प्रशासन पहले से ही अलर्ट था और मौके पर 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. सीएसपी, थाना प्रभारी और राजस्व अधिकारी पूरी टीम के साथ मौजूद रही.
तीन महीने में हुई दूसरी कार्रवाई
महाकाल मंदिर के नीलकंठ द्वार के पास यह स्थित है. तीन महीने पहले भी यहां 13 इमारतों पर बुलडोजर कार्रवाई हुई थी. उस समय विरोध हुआ था, लेकिन इस बार माहौल बेहद शांतिपूर्ण रहा. लोगों ने प्रशासनिक टीम को सहयोग दिया और कार्रवाई बिना बाधा के पूरी हो सकी. अधिकारियों का कहना है कि यह कदम महाकाल मंदिर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। अतिक्रमण हटने से मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग को चौड़ा और सुगम बनाने में मदद मिलेगी. साथ ही उज्जैन शहर के विकास कार्यों को भी और गति मिलेगी.