नई दिल्ली: गुजरात के राजकोट में कोलकाता के आरजी कर की तरह ही दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिस तरह से कोलकात में इंसानियत की हदों को तार-तार कर दिया गया था उसी तरह से राजकोट में भी दर्दविदारक घटना सामने आई है, जहां एक नर्स के घर में घुस कर पहले तो रेप करने की कोशिश की गई लेकिन जब हमलावर इसमें सफल नहीं हो सका तो चाकू से गोद कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई.
किराए के घर में अकेली रहती थी नर्स
हैवानियत की शिकार बनी नर्स का नाम चाउला पटेल था, वो गुजरात कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट (GCRI) में काम कर रही थीं, चाउला को अहमदाबाद से राजकोट ट्रांसफर होकर आए हुए केवल चार ही महीने हुए थे, यहां वो ऋषिकेश सोसाइटी में रहती थीं, उनके साथ ये घटना 12 मई की रात को हुई थी, हमला करने वाला कंजी वनजा है, जो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है, आरोपी की पत्नी भी एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स का काम करती है, घटना के समय उसकी पत्नी अपनी नाइट ड्यूटी कर रही थी.
चुपचाप घर में घुसा कंजी
पुलिस के मुताबिक आरोपी कंजी वनजा रात के समय चुपचाप नर्स के घर में घुसा, उसे पता था कि वो घर में अकेली रहती हैं, इसी बात का फायदा आरोपी ने उठाया, उसका इरादा नर्स के साथ रेप करने का था, लेकिन जब नर्स ने विरोध किया, तो कंजी ने चाकू उठाया और नर्स के ऊपर ताबड़तोड़ हमले कर दिये, इस हमले में नर्स ने भी कंजी के ऊपर हमला किया लेकिन वो उससे बच नहीं सकीं, हमले में नर्स की मौके पर ही मौत हो गई.
बाथरूम में छिपा मिला आरोपी
जब पुलिस ने केस में छानबीन की तो वो कंजी को ढूंढने उसके घर पहुंची, जहां वो बाथरूम के अंदर छिपा हुआ मिला, जब पुलिस ने कंजी के मोबाइल की जांच की तो उसमें और भी चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, आरोपी के फोन से काफी बड़ी संख्या में अश्लील और पोर्नोग्राफिक कंटेट भी मिला है, इसके साथ ही वो चुपचाप महिलाओं के वीडियो भी बनाता था, खास तौर पर जब महिलाएं कम कपड़ों में होती थीं तो वो उनके वीडियो और फोटो बनाता था.