Stones Pelting on Vande Bharat in Varanasi: उत्तर प्रदेश एटीएस (Uttar Pradesh ATS) ने वाराणसी में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव (Stone pelting on Vande Bharat train in Varanasi) करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम हुसैन उर्फ शाहिद बताया जा रहा है, जो मुगलसराय का निवासी है. आरोपी से वाराणसी स्थित कार्यालय में कड़ी पूछताछ की गई. घंटों की गई पूछताछ में आरोपी ने पथराव करने की वजह भी बताई है.
सूत्रों से जानकारी मिली है कि आरोपी चन्दौली के मुगलसराय क्षेत्र का रहने वाला है. वह किराए के मकान में रहता था. दावा किया जा रहा है कि आरोपी मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिले का रहने वाला है, जो अभी मुगलसराय में रहता था. पूछताछ में आरोपी हुसैन शाहिद ने कबूल किया है कि वह पत्थरबाजी में शामिल था. उसने बताया कि जब ट्रेन धीमी गति में होती थी तो वे लोग खिड़की के पास बैठे लोगों का फोन छीनकर भाग जाते थे. आरोपी ने अपने कुछ साथियों के नामों का भी खुलासा किया है. जांच अधिकारियों द्वारा इन आरोपियों की पहचान की जा रही है.
एटीएस की तरफ से जानकारी दी गई है कि इस मामले में एक आरोपी पवन कुमार साहनी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य की तलाश की जा रही है. इन्हीं आरोपियों ने अयोध्या से लखनऊ के रास्ते वारणसी कैंट पहुंच रही वंदेभारत ट्रेन पर व्यासनगर के पास पत्थरबाजी की थी. इस वजह से वंदेभारत के सी-5 कोच के शीशे टूट गए थे. पत्थरबाजी की घटना में हुसैन के कबूलनामें के बाद एटीएस ने उसे व्यासनगर चंदौली रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया है.
वहीं आरोपी द्वारा बताए गए नामों को लेकर भी गहण जांच की जा रही है. बता दें कि देशभर से विभिन्न ट्रेनों पर पथराव की खबर सामने आई है. हालांकि हर जगह कार्रवाई भी गई, लेकिन यह रेलवे मंत्रालय के लिए चिंता का सबब भी है. साथ ही कई राज्यों में रेलवे ट्रैक पर कुछ ऐसे सामान भी रखने की कोशिश की गई है, जिससे रेलवे को नुकसान पहुंचाया जा सके. इसे लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.