लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Emergency वाले बयान पर पप्पू यादव ने पलटवार किया है. PM मोदी के Emergency वाले बयान पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि ये 10 साल सत्ता में रह चुके हैं, इन्होंने हर तरह से लोकतंत्र को प्रभावित किया. आपातकाल को किसी ने सही नहीं ठहराया है.
पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने भी आपातकाल को सही नहीं ठहराया है. पीएम मोदी कितने दिनों तक नेहरू, राहुल, कांग्रेस चालीसा पढ़ेंगे, उन्हें अपनी बात करनी चाहिए कि कितने किसान मरे, ED, CBI का दुरूपयोग कितना किया. उन्होंने अघोषित आपातकाल लगाया है उन्हें उसपर बात करनी चाहिए.
वहीं इससे पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. पटवारी ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा था कि मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में परीक्षओं में हो रही गड़बड़ी से बड़ा कोई काला दिन नहीं हो सकता है.
उन्होंने कहा कि पीएम बार-बार इमरजेंसी को लेकर बयान देते रहते हैं, जबकि इस समय बच्चों के पेपर कैंसिल हो रहे हैं, जो सबसे बड़ा काला दिन है. बता दें कि सोमवार को संसद सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी का जिक्र किया था.
यहां यह भी बता दें कि 25 जून को ही देश में आपातकाल के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं. चर्चा के दौरान इस दिन को पीएम मोदी ने ना भूलने वाला दिन बताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इसी दिन संविधान को पूरी तरह से नाकार दिया गया था.
प्रधानमंत्री के इसी बयान को लेकर अब कांग्रेस के सभी नेता पीएम मोदी पर हमलावर है. वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि प्रधानमंत्री न जाने कब तक इस बात को करते रहेंगे, क्योंकि इमरजेंसी डिक्लेयर्ड था, अब जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं वो अघोषित इमरजेंसी है.