BPSC Candidates Protest: बिहार में बवाल बा! परीक्षा केंद्र के बाहर बीपीएससी अभ्यर्थी को डीएम ने जड़ा थप्पड़, फोटो वायरल

Amanat Ansari 13 Dec 2024 09:17: PM 1 Mins
BPSC Candidates Protest: बिहार में बवाल बा! परीक्षा केंद्र के बाहर बीपीएससी अभ्यर्थी को डीएम ने जड़ा थप्पड़, फोटो वायरल

BPSC Candidates Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा में जमकर हंगामा (BPSC ruckus) देखने को मिला. परीक्षा समाप्त होने के बाद पटना के कुम्हरार में बापू परीक्षा परिसर पर छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों में से एक को पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह (DM Chandrashekhar Singh) ने थप्पड़ जड़ दिया.

बीपीएससी परीक्षार्थियों के हंगामे को संभालने के लिए जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचे थे. अधिकारी छात्रों को समझा रहे थे, तभी पटना के डीएम ने आपा खोते हुए हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों में से एक छात्र को थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ कांड के बाद वहां खड़े पुलिसकर्मी उस छात्र को पकड़कर अपने साथ ले गए. गौरतलब है कि बीपीएससी परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर अभ्यर्थी हंगामा कर रहे थे.

उनका आरोप था कि उन्हें प्रश्नपत्र देरी से दिया गया था. अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट लेकर बाहर आ गए. उन्होंने प्रश्न पत्र भी फाड़ दिए. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को बिहार के 912 केंद्रों पर किया गया. राजधानी पटना में 60 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ.

इस परीक्षा के लिए चार लाख 83 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक हुई. बिहार के कैमूर जिले के निवासी परीक्षार्थी बरसीदा राशिद ने आईएएनएस से कहा कि पेपर बहुत अच्छा था और हिस्ट्री सेक्शन विशेष रूप से मददगार रहा.

बीपीएससी की तैयारियां बहुत अच्छी थीं. एक अन्य छात्र अनुराग केसरी ने बताया कि यह मेरा दूसरा प्रयास था. पेपर में करंट अफेयर्स के सवाल अच्छे थे. अगर कोई दो महीने भी अच्छी तरह से तैयारी करता तो अच्छे अंक ला सकता था. बीपीएससी की तैयारी तो ठीक थी, लेकिन अंदर की व्यवस्थाओं के बारे में आयोग ही जानता है. 

DM Chandrashekhar Singh BPSC BPSC Exam Bihar Exam BPSC Candidates Protest

Recent News