Ahmedabad to London flight accident: प्लेन हवा में था, ये प्लेन रनवे से उड़ा ही था. यानि अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्लेन उड़ता है, प्लेन को 33 हज़ार फीट पर जाना था, लेकिन प्लेन अचानक अपनी पूरी ऊंचाई हासिल किए बिना ही नीचे की तरफ आने लगा! क्रैश का ये एक वीडियो है, जिसमें रिहायशी इलाके के ऊपर ही प्लेन गिर जाता है! जहां प्लेन क्रैश हुआ है, वहां की हालत देखिए.
विमान एयरपोर्ट तक पार नहीं कर पाया. एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-171 ने दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी थी. दोपहर 1.40 बजे ये क्रैश हो गया! विमान एयरपोर्ट की दीवार और एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हुआ. विमान के गिरते ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई दिया. प्लेन हादसे के बाद वहां कईयों की लाशें निकाली जा चुकी हैं! पीएम मोदी और अमित शाह अहमदाबाद के लिए निकल गए हैं!
“प्लेन उड़ाते ही पायलट को ख़तरा दिखा, वो कहता है 'मेड डे' यानि सबसे बड़ा ख़तरा, एयरलाइंस की दुनिया में ‘मेडे’ कहना मतलब अब आख़िरी कुछ वक्त बचा है? पायलट के ‘मेडे’ कहने के कुछ मिनट का वक्त भी नहीं मिला? प्लेन के साथ ऐसा क्या हुआ? ये भी समझते हैं!”
जब एयरपोर्ट पर प्लेन खड़ा होता है, और उसे कोई उड़ान भरनी होती है तो उसकी एक-एक जांच होती है, जांच का एक लेटर जारी किया जाता है, उसके बाद वो पायलट तक पहुंचता है, प्लेन उड़ाने से पहले पायलट अपने स्तर पर हर प्लेन के इंजन को चेक करते हैं, प्लेन में इंजीनियर होते हैं, क्रू मेंबर पहला काम यही करता है, प्लेन एयरपोर्ट से उड़ान भर रहा था, और गिरा भी वहीं तो इसका मतलब है कि प्लेन में बहुत भारी मात्रा में तेल था, प्लेन का तेल बाइक और कार में डाले जाने वाले तेल से कीमती और ज़्यादा जल्दी आग पकड़ने वाला होता है! प्लेन के निचले हिस्से में ही उसका टैंक होता है, और प्लेन क्रैश होते ही आग लग गई! पायलट के साथ कुछ ही ऊंचाई पर ऐसा क्या हुआ?
“विमान के कैप्टन सुमीत सब्बरवाल थे. उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे...कैप्टन सुमीत सब्बरवाल एक ट्रेनर भी थे, वो नए पायलट की ट्रेनिंग भी लेते हैं, उनके पास 8200 घंटे उड़ान भरने का अनुभव है, इसका मतलब एक महान पायलट प्लेन में था, तो फिर ये हादसा कैसे हुआ? इसके कई एंगल पर जांच होगी!”
एयर इंडिया प्लेन भारत की सबसे पुरानी विमान सेवा है, पहले ये सरकार के पास थी, लेकिन रतन टाटा की कंपनी ने इसे ख़रीद लिया था. उसके बाद से एयर इंडिया ने काफी सुधार किया, एयर इंडिया का विमान ही था, भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा प्लेन हादसा हुआ है, जिसमें पूरा प्लेन ही क्रैश हो गया है, इस तरह के हादसे विमान में कम होते हैं, जब विमान एयरपोर्ट के रनवे से उड़ते ही क्रैश हो जाए, क्योंकि अगर कोई ख़तरा था, तो पायलट एक चक्कर लगा सकते थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला? प्लेन कोई कार या बाइक का इंजन नहीं होता है, बल्कि ताकतवर इंजन होता है, दो इंजनों वाले प्लेन का एक इंजन बंद भी हो जाए तो प्लेन आराम से अपनी यात्रा पूरी कर सकता है? फिर ऐसा क्या हुआ होगा? हर सवाल दिमाग में आ रहा है, हादसे की तस्वीरें बेहद दर्दनाक हैं....‘मेडे’ कहते ही प्लेन क्रैश हो गया? तो कुछ सेकंड में ही पायलट ने क्या देखा? उनके सामने क्या आया? इस हादसे के पीछे वजह क्या होगी?