प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट के लिए नामांकन करने वाले हैं. इस दौरान पीएम मोदी के साथ 12 मुख्यमंत्री 18 कैबिनेट मंत्री सहित वीआईपी मौजूद रहेंगे. नामांकन से पहले प्रधानमंत्री मोदी अस्सी घाट पर स्नान करेंगे और ध्यान भी लगाएंगे.
जानकारी मिली है कि नामांकन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी ने पीएम मोदी के पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने अपने सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी में शक्ति प्रदर्शन के साथ पीएम मोदी के नामांकन को पूर्ण कराने की खास तैयारी की है.
बता दें कि पीएम मोदी का मंगलवार को होने वाला नामांकन बेहद खास माना जा रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह खुद मां गंगा हैं, क्योंकि पीएम मोदी वाराणसी से सांसद बनने के बाद से ही गंगा नदी को अपनी मां जैसा बताते रहे हैं.
ऐसे में पीएम मोदी के नामांकन के दिन गजब का संयोग बन रहा है. दरअसल, पीएम मोदी ने अपने नामांकन के लिए 14 मई की तारीख को चुना है और 14 मई को गंगा सप्तमी का महापर्व है. गंगा सप्तमी को लेकर मान्यता है कि इस दिन ही गंगा नदी का पृथ्वी लोक पर अवतरण हुआ था.
ऐसे में पीएम मोदी द्वारा इस दिन को नामांकन के लिए चुनना अपने आप में ऐतिहासिक है. जानकारी मिली है कि पीएम मोदी स्नान और ध्यान करने के बाद काल भैरव मंदिर में जाकर दर्शन करेंगे और एनडीए के नेताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे.
बता दें कि पीएम मोदी ने 2014 और 2019 में अपने नामांकन से पहले बाबा कालभैरव का दर्शन किया था. वहीं नामांकन से पहले वाराणसी की सड़कों पर भव्य रोड शो भी होगा, जिसे लेकर वाराणसी को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है.