शाहजहांपुर से बरेली पहुंचे थे 200 लोग, मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए इरदीस और इकबाल ने बताया राज, पुलिस से छीनी गया गन हुआ बरामद

Global Bharat 01 Oct 2025 02:51: PM 1 Mins
शाहजहांपुर से बरेली पहुंचे थे 200 लोग, मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए इरदीस और इकबाल ने बताया राज, पुलिस से छीनी गया गन हुआ बरामद

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली से पुलिस ने जुमे की नमाज के बाद हुए हिंसक प्रदर्शन में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. सीबीगंज थाना क्षेत्र के बंडीया नहर के पास नेशनल हाईवे किनारे पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ हुई है. पुलिस टीम आरोपियों को पकड़ने पहुंची थी कि तभी उन्होंने अचानक पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. एक दो नहीं बल्कि दंगाइयों ने पुलिस पर करीब पांच राउंड गोलियां चलाईं. हालांकि, पुलिस ने तुरंत स्थिति संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की और दोनों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहजहांपुर के रहने वाले इदरीस उर्फ बोरा और इकबाल के रूप में हुई है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास सामने आया है. इदरीस पर 20 जबकि इकबाल पर 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें चोरी, डकैती, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे, कई जिंदा कारतूस और पुलिस गनर से छीनी गई एक गन बरामद की है. इसके अलावा, इदरीस के पास से एक एंटी टियर गन भी मिली है. 

जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी आईएमसी नेता मोहम्मद नदीम के बुलावे पर करीब 200 लोगों के साथ शाहजहांपुर से बरेली आए हुए थे. इसी दौरान हुए हिंसक प्रदर्शन में इन्होंने पुलिस पर पथराव और जमकर फायरिंग की थी. घटना के बाद जब ये दोनों वापस शाहजहांपुर लौट रहे थे, तभी पुलिस ने नेशनल हाईवे पर घेराबंदी कर इन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन इन्होंने पुलिस पर फिर एक बार हमला कर दिया, जिसके बाद मुठभेड़ हुई.

Bareilly News Bareilly Violence Bareilly Breaking News Bareilly accused Encounter Shahjahanpur News

Description of the author

Recent News