सपा सांसद रामजीलाल सुमन में करणी सेना का खौफ! 10 हजार PAC, 1 हजार पुलिसकर्मी तैनात

Deepa Bisht 12 Apr 2025 11:44: AM 2 Mins
सपा सांसद रामजीलाल सुमन में करणी सेना का खौफ! 10 हजार PAC, 1 हजार पुलिसकर्मी तैनात

आगरा: संसद के अंदर वीर शिरोमणि राणा सांगा के खिलाफ बोलने वाले सपा सांसद का बयान उन्हीं के गले की फांस बनता जा रहा है. आगरा में सांसद का घर है और आगरा में ही क्षत्रिय करणी सेना का रक्त सम्मान सम्मेलन होने वाला है. इस सम्मेलन की धमक सांसद के घर तक सुनाई दे रही है. यही वजह है कि रामजीलाल सुमने के घर के आसपास 1 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. सिर्फ इतना ही नहीं सपा सांसद ने घर के अंदर भी प्राईवेट सिक्योरिटी का इंतजाम किया है. लोगों को डर है कि कहीं करणी सेना के लोग सांसद के घर पर धावा ना बोल दे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आगरा में महाराणा सांगा की जयंती को विशेष उत्सव की तरह मनाने का ऐलान किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाई है, सिर्फ इतना ही नहीं पुलिस ने हाईवे पर सभी दुकानों को बंद रखने का निर्देश भी दिया है, जेसीबी मशीनों को जब्त कर लिया गया है ताकि कोई बुलडोजर लेकर ना आ सके. सांसद के घर के बार 1 हजार पुलिसकर्मी तैनात हैं, साथ ही भीड़ को कंट्रोल करने के लिए 10 हजार पीएसी के जवान भी तैनात किये गए हैं. ड्रोन से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है, 1 किलोमीटर का एरिया सील किया गया है. कुल मिला कर देखा जाए तो रामजीलाल सुमन के घर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

आगरा में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात

आगरा के अंदर अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात हो चुके हैं. क्योंकि बिना वजह किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं मिल रही है. हर जगह पर डॉग स्कॉड के जरिए निगरानी रखी जा रही है, संवेदनशील जगहों पर मेटल डिटेक्टर मशीन लगाई गई हैं. सिर्फ इतना ही नहीं सपा सांसद के घर की भी पुलिस ने जांच की, माहौल बिगाड़ने के वाले 1300 लोगों को पुलिस ने नोटिस भी भेजा है.

आयोजन स्थल सपा सांसद के घर से 15 किमी दूर

करणी सेना के कार्यक्रम का आयोजन स्थल गढ़ी रामी है, जो कि सपा सांसद के घर से बेहद नजदीक भी है, आयोजन स्थल और सांसद के घर की दूरी मात्र 15 किलो मीटर है. यही वजह है कि पुलिस और इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं. खुद सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने अपनी पर्सनल सिक्योरिटी में 10 बाउंसर रखे हुए हैं.

पूरे विवाद की वजह

दरअसल संसद के सत्र के दौरान जब औरंगजेब का विवाद चल रहा था, उस समय सपा संसद ने महाराणा सांगा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, उन्होंने औरंगजेब का विरोध करने वाले हिन्दुओं से कहा था कि “तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो” जिसके बाद से क्षत्रिय समाज सपा सांसद पर बुरी तरह भड़का हुआ है. एक बार पहले भी सांसद के घर पर हमला किया जा चुका है.

ramjilal suman samajwadi party mp on rana sanga rana sanga akhilesh yadav yogi adityanath

Recent News