अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की गजरौला नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक गुरुवार को उस समय हंगामे हो गया जब दो पक्षों के बीच कहासुनी आगे बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई. दोनों पक्षों में हुई झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिनमें महिला सभासद और पूर्व विधायक सीधे आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं. सुबह करीब 10 बजे पालिका सभागार में बैठक शुरू हुई थी. इस दौरान पालिकाध्यक्ष राजेंद्री उर्फ उमा देवी की मौजूदगी में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा हो रही थी, लेकिन विरोधी खेमे के सभासदों ने इनमें से कई प्रस्तावों पर आपत्ति जताई. इसी दौरान पूर्व विधायक और पालिकाध्यक्ष के पति हरपाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए. बताया जाता है कि वह अपनी पत्नी को बैठक से बाहर ले जाने लगे और इस पर स्थिति ज्यादा बिगड़ गई.
नगर पालिका की बैठक के दौरान अध्यक्ष बाहर जाने लगीं और उनके हाथ में कार्रवाई का रजिस्टर था. जब सभासदों ने इसका विरोध किया और पुलिस के सामने ही भयंकर हंगामा शुरू हो गया. आरोप है कि एक महिला सभासद ने रजिस्टर को रोकने की कोशिश में हरपाल सिंह का गिरेबान पकड़ लिया. इसके बाद दोनों के बीच तीखी जंग छिड़ गई. दोनों के बीच में विवाद और बढ़ गया जब एक युवक ने भानपुर खालसा के सभासद भानू उर्फ कपिल सिंह के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. जवाब में नाराज सभासदों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. जमकर लात-घूंसे और बेल्ट चले. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कई सभासदों ने मारपीट के दौरान पक्षपात का आरोप लगाया.
घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है. सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि बोर्ड बैठक में हंगामे की का मामला सामने आया है. दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली गई हैं. वायरल हो रहे वीडियो फुटेज को लेकर जांच चल रही है.