भाभी का आया ननद पर दिल, इश्क में पगलाई ननद व भाभी पति व बच्चों को छोडकर हुई फरार, जानिए पूरा मामला

Global Bharat 27 Sep 2025 09:50: AM 1 Mins
भाभी का आया ननद पर दिल, इश्क में पगलाई ननद व भाभी पति व बच्चों को छोडकर हुई फरार, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली : जबलपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ननद और भाभी के बीच प्यार के रिश्ते की कहानी ने सबको हैरान कर दिया. आमतौर पर आपको ननद-भाभी के बीच खटपट और तकरार की बातें सुनने को मिलती हैं, लेकिन यहां मामला इसके उलट है. दरअसल, एक महिला अपनी भाभी की खूबसूरती और नजदीकियों पर इतनी फिदा हो गई कि वह उसे लेकर घर से ही फरार हो गई. पति को अब अपनी पत्नी की लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. परेशान पति ने पुलिस से गुहार लगाई है.

जबलपुर जिले के अमरपाटन निवासी एक युवक करीब सात साल पहले अपनी मर्जी से लव मैरिज किया था. शादी के बाद पति-पत्नी के बीच सबकुछ सामान्य था. लेकिन इसी बीच युवक पढ़ाई के सिलसिले में जबलपुर जाकर शिफ्ट हो गया. परिवारिक रिश्तों के चलते उसकी ममेरी बहन अक्सर घर आने लगी. शुरू में सबकुछ ठीक था लेकिन धीरे-धीरे भाभी और ननद के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं.

पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि पत्नी और बहन के बीच ऐसा कुछ रिश्ता हो सकता है. उसकी पत्नी कुछ दिनों तक उसके और बेटे के साथ रही, लेकिन इसके बावजूद वह ननद से लगातार फोन व चैट पर जुड़ी रही. पति ने इसे सामान्य बातचीत समझकर पहले अनदेखा कर दिया था.

पीड़ित युवक ने बताया कि 12 अगस्त को उसकी पत्नी अचानक से घर से गायब हो गई. अगली सुबह वह जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास मिली, जिसके बाद वह अमरपाटन वापस चली गई. वहां कुछ दिन पति और बेटे के साथ रहने के बाद वह फिर से ननद के संपर्क में आ गई और रफूचक्कर हो गई.

22 अगस्त को पत्नी दूसरी बार फिर घर से लापता हो गई और अभीतक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. पति ने पत्नी का मोबाइल खंगाला तो उसमें ननद और पत्नी के बीच की लंबी चैटिंग सामने आई है. इससे पूरा मामला स्पष्ट हो गया कि दोनों महिलाएं आपस में प्रेम संबंध में हैंn और साथ रहने के लिए दोनों घर छोड़ चुकी हैं.

इस पूरे प्रकरण की शिकायत पीड़ित पति ने पुलिस में दर्ज कराई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद दोनों महिलाओं की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों का पता लगाया जाएगा.

Jabalpur News Jabalpur breaking News Top jabalpur News Love News love Marrige News

Description of the author

Recent News