राहुल गांधी ने कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद अंशुमान की मां से की मुलाकात, शहीद की मां ने PM मोदी से की ये मांग

Global Bharat 09 Jul 2024 08:44: PM 1 Mins
राहुल गांधी ने कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद अंशुमान की मां से की मुलाकात, शहीद की मां ने PM मोदी से की ये मांग

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र राय बरेली का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद अंशुमान सिंह की माता से मुलाकात कर अग्निवीर सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. बता दें कि अंशुमान सिंह को हाल ही में कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था. राहुल गांधी ने शहीद की मां से अग्निवीर और सेना के अन्य जवानों को मिलने वाले सुविधाओं पर बात की.

मुलाकात के दौरान शहीद अंशुमान सिंह की मां ने कहा वह राहुल गांधी से बहुत प्रभावित हैं और संसद में उसका हर भाषण सुनती है और देखती है. वहीं अग्निवीर योजना को लेकर उन्होंने कहा कि मेरी सरकार से मांग है कि जो सुविधाएं आम फौज को मिल रही है, वही अग्निवीर को मिलना चाहिए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी राहुल गांधी से अग्निवीर योजना को लेकर बातचीत हुई है और मैं चाहती हूं कि अग्निवीर योजना बंद हो.

शहीद की मां ने कहा कि मैं मांग करती हूं कि अग्निवीर योजना बंद हो और सभी फौजियों को हर सुविधाएं दी जाए, जो सामान्य सैनिकों को मिल रहा है. राहुल गांधी ने इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और संगठन से जुडे़ मु्द्दों पर चर्चा की. बता दें कि राहुल गांधी मणिपुर से यहां पहुंचे थे. मणिपुर में उन्होंने कहा था कि मणिपुर की इस भयंकर त्रासदी में, मैं प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करता हूं कि वो यहां आएं, लोगों की बात सुनें और उन्हें सांत्वना दें.

INDIA जनबंधन ऐसे हर कदम में सहायता करने को तैयार है जिससे स्थिति में सुधार हो सके और शांति बहाल हो सके. वहीं राय बरेली आने के बाद उन्होंने चुरुवा हनुमान मंदिर में पहले पूजा की और स्थानीय एम्स का भी दौरा किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने रायबरेली के शहीद स्मारक में पौधारोपण भी किया. इसकी जानकारी यूपी कांग्रेस ने शोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर पोस्ट कर दी है.

Recent News