नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को अमेरिका के बोस्टन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आयोग को "समझौता किया हुआ" करार दिया और कहा कि सिस्टम में "कुछ बहुत गलत" है. राहुल ने 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए दावा किया कि वोटर टर्नआउट के आंकड़े अचानक बढ़ा दिए गए.
उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में जितने वयस्क हैं, उससे ज्यादा लोगों ने वोट डाले. शाम 5:30 बजे तक आयोग ने एक आंकड़ा दिया, और 5:30 से 7:30 के बीच 65 लाख वोट पड़ गए. यह असंभव है." राहुल ने कहा कि अगर एक वोट में तीन मिनट लगें, तो मतदान रात 2 बजे तक चलना चाहिए था, जो नहीं हुआ.
"वीडियोग्राफी की मांग खारिज, कानून में बदलाव"
राहुल ने चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब उन्होंने वीडियोग्राफी की मांग की, तो आयोग ने न केवल मना कर दिया, बल्कि कानून भी बदल दिया ताकि अब ऐसी मांग न की जा सके. उन्होंने कहा, "मैंने यह बात कई बार कही है कि आयोग समझौता कर चुका है और सिस्टम में बहुत बड़ी खामी है." राहुल पहले भी विदेशी धरती पर बीजेपी और चुनाव आयोग की आलोचना करते रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष पर बीजेपी ने किया करारा पलटवार
राहुल की टिप्पणियों पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी नेता जयवीर शेरगिल ने कहा, "राहुल गांधी 'हकदार बच्चा सिंड्रोम' से पीड़ित हैं. अपनी नाकामी छिपाने के लिए देश और भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करना उनकी आदत है." बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने राहुल को "लोकतंत्र विरोधी, भारत विरोधी" बताया और कहा कि वे विदेश में चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हैं क्योंकि वे भारतीय मतदाताओं का भरोसा नहीं जीत सके.
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि राहुल विदेश जाकर भारतीय संस्थानों, संविधान और न्यायपालिका को बदनाम करते हैं. सांसद संबित पात्रा ने कहा, "राहुल का विदेश में देश को अपमानित करना पुरानी आदत है. 50,000 रुपये की जमानत पर बाहर चल रहे लोग इस महान लोकतंत्र की छवि खराब करना चाहते हैं."
2024 महाराष्ट्र चुनाव के बाद धांधली का आरोप
2024 महाराष्ट्र चुनाव के बाद, महा विकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी), और शरद पवार की एनसीपी) ने चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में हेरफेर का आरोप लगाया था. आयोग ने इन आरोपों को "भ्रामक" और "तथ्यात्मक रूप से गलत" बताकर खारिज कर दिया था. राहुल ने बोस्टन में भारत-अमेरिका संबंधों पर भी बात की. उन्होंने कहा, "हमारा अमेरिका के साथ साझेदारी है, और उम्मीद है कि हम साथ मिलकर काम करते रहेंगे." उन्होंने भारतीय समुदाय को कांग्रेस के विचारों को जिंदा रखने के लिए धन्यवाद दिया.