ग्लोबल भारत नेशनल डेस्क: बंगाल की घटना पर जहां राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक चुप्पी साधे बैठे हैं, वहीं राजा भैया एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर विपक्ष की बोलती बंद कर देते हैं! राजा संविधान से लेकर वक़्फ बिल तक विपक्ष की हेकड़ी निकाल देते हैं....! उन्होंने X पर दो तस्वीरें पोस्ट की है. और पूरी कहानी बताई है!
“कह रहीम कैसे निभै, केर बेर को संग”

ये सर्वविदित है कि बिल संसद में पास होने के बाद धरा का कानून बन जाता है।आज वक़्फ़ के समर्थन और विरोध में देश के सारे राजनैतिक दल और विचारधाराएं दो धड़े में बटी हुई हैं, पक्ष हो या विपक्ष इतना तो सभी मानेंगे कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जिन पिता-पुत्र कि निर्मम हत्या की गयी, जिनके घर, दुकानें जलायी गयीं, लूटी गयीं, इतना ही नहीं जिन असंख्य हिन्दुओं को औरतों, बच्चों की जान और अस्मिता बचाने के लिए अपना घर, गांव छोड़कर पलायन करना पड़ा उनका वक़्फ़ संशोधन बिल से कोई लेना-देना नहीं है, बिल के पास होने में उनकी कोई भूमिका नहीं है, उनको तो ये भी पता नहीं होगा कि ये वक़्फ़ क्या बला है? आख़िर उनका दोष क्या था? मस्जिद के सामने ‘डीजे’ भी तो नहीं बजा रहे थे!
वक्फ़ एक्ट का बहाना लेकर ‘अल्पसंख्यकों’ ने अकारण बिना उकसाये जो सुनियोजित हिंसक हमला किया है, आये दिन ऐसे हमले झेलना अब हिन्दुओं की नियति बन चुकी है। आख़िर हिन्दू कब तक और कहां तक भागेगा? बांग्लादेश से तो ये सोचकर भागे थे कि भारत में सुरक्षित रहेंगे, अब यहां से भागकर कहां जायेंगे? संसद से लेकर सड़कों तक आये दिन संविधान लहराने वालों को भी याद रखना चाहिए कि संविधान शिल्पी बाबा साहब के संविधान में वक़्फ़ नाम का शब्द कभी था ही नहीं, न ही उनकी परिकल्पना में इसका कोई औचित्य था। हत्या, लूटपाट और बर्बरता ‘काफ़िरों’ के साथ हो रही है, मारने के पहले किसी की जाति नहीं पूछी जा रही है। सबसे बड़ी विडंबना तो ये है कि पिछड़ों और दलितों के तथाकथित स्वयंभू नेताओं की इसपर मुंह खोलने की हिम्मत तक नहीं है। बिल तो बस बहाना है, मकसद ‘काफ़िरों’ को मिटाना है। धर्मो रक्षति रक्षितः
अब बंगाल में जो हो रहा है, उसपर राजा भैया ने विपक्ष की पोल खोल दी, योगी आदित्यनाथ लगातार बंगाल पर बयान दे रहे हैं....
हिन्दुओं के लिए एक दूसरे के साथ खड़े राजा-योगी
“आख़िर हिन्दू कब तक और कहां तक भागेगा? बांग्लादेश से तो ये सोचकर भागे थे कि भारत में सुरक्षित रहेंगे, अब यहां से भागकर कहां जायेंगे?” (राजा भैया, विधायक कुंडा)
“लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे. दंगाई डंडे से ही मानेंगे. जिसे बांग्लादेश पसंद, वो बांग्लादेश जाए. बंगाल हिंसा पर कांग्रेस-समाजवादी पार्टी खामोश है.” (योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री यूपी)
हालांकि अखिलेश यादव ने मोदी को बंगाल की घटना का जिम्मेदार बताया है. जबकि सच ये है कि बांग्लादेश के मसले पर चुप रहने वाले राहुल-अखिलेश बंगाल की तस्वीर पर ममता के साथ हैं? वक्फ के साथ हैं. देश के पहले वो धर्म का चोला देखकर फैसला करते हैं? संविधान हाथ में लेकर चलने वालों के दिल में सिर्फ मुसलमान हैं? जिसकी पोल राजा भैया ने खोल दी है!