रामदास सोरेन ने ली मंत्री पद की शपथ, चंपई सोरेन का बयान आया सामने...

Global Bharat 30 Aug 2024 05:08: PM 1 Mins
रामदास सोरेन ने ली मंत्री पद की शपथ, चंपई सोरेन का बयान आया सामने...

झारखंड की राजनीति में उथल-पुथल है. दिग्गज आदिवासी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को अलविदा कह दिया है. वे आज बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. ऐसे में हेमंत सोरेन की पार्टी JMM के सामने संकट का पहाड़ खड़ा हो गया है. फिलहाल, JMM ने काट ढूढ ली है और घाटशिला से विधायक रामदास सोरेन को आगे करने की तैयारी कर ली है. उन्हों आज मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. उन्होंने हेमंत कैबिनेट में चंपई सोरेन की जगह ली है. इसी के साथ रामदास सोरेन मंत्रिमंडव में 12वें मंत्री बन गए हैं. जिस पर चंपई सोरेन ने बयान जारी किया है.

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रामदास सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के वरिष्ठ नेता और कई सरकारी अधिकारी शामिल हुए. इस बीच चंपई सोरेन आज भाजपा में शामिल होने वाले हैं. गुरुवार को उन्होंने कहा कि वह आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए भाजपा में शामिल हो रहे हैं. शुक्रवार को औपचारिक रूप से शामिल होने से पहले एएनआई से बात करते हुए, पूर्व झामुमो दिग्गज ने कहा कि मैं बहुत विचार-विमर्श के बाद उस पार्टी (भाजपा) में शामिल होने जा रहा हूं.

बता दें कि हेमंत सोरेन ने धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद 2 फरवरी को चंपई सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बने. बुधवार को उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. सोरेन ने एक्स पर अपना त्यागपत्र साझा करते हुए कहा कि आज मैंने झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. झारखंड के आदिवासियों, मूल निवासियों, दलितों, पिछड़ों और आम लोगों के मुद्दों पर हमारा संघर्ष जारी रहेगा.

Recent News