11 साल की मासूम से दरिंदगी, आरोपी का एनकाउंटर, मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर भी सहमे!

Rahul Jadaun 19 Apr 2025 04:28: PM 2 Mins
11 साल की मासूम से दरिंदगी, आरोपी का एनकाउंटर, मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर भी सहमे!

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर में दिव्यांग बच्ची के साथ हुई हैवानियत की मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर भी सहम गए हैं. क्योंकि इस रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के मताबिक बच्ची की 17 जगह जानवरों की तरह काटा गया है, गुप्तांग पर सिगरेट से जलाया गया है, प्राईवेट पार्ट डैमेज हो चुका है, उसके पेट में अभी भी असहनीय दर्द हो रहा है. होश में आती है फिर बेहोश हो जाती है, बच्ची इस हाल में है कि वो अपना दर्द भी नहीं बता पा रही है.

मंगलवार को रामपुर में हुई थी दरिंदगी

11 साल की नाबालिग दिव्यांग बच्ची मंगलवार की रात खेत में शौच करने गई थी, काफी देर होने पर जब बच्ची नहीं लौटी तो परिजन ढूंढने गए, और खेत से 500 मीटर दूर अर्धनग्न हालत में वो बेहोश पड़ी मिली, जिसके बाद शोर शराबा सुन कर आसपास के लोग इकट्ठा हुए. बेटी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है, जहां बच्ची की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

आरोपी दान सिंह यादव का एनकाउंटर

जब पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो तुरंत ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई, और छानबीन करते हुए आरोपी का नाम ढूंढ निकाला, मासूम के साथ हैवानियत के आरोपी दान सिंह यादव (26) का पुलिस ने पीछा किया, और एनकाउंटर के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. इस मुठभेड़ में आरोपी दान सिंह यादव के दाहिने पैर में पुलिस की गोली भी लगी है.

 

मेरठ मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

रामपुर में दरिंदगी का शिकार हुई दिव्यांग बेटी का इलाज मेरठ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. जहां अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. अगर मेडिकल कॉलेज की गायनिक डॉक्टर की मानें तो बच्ची के गुप्तांगों पर काफी चोटें लगी हैं. जिसकी वजह से अभी भी उसे काफी दर्द है. डॉक्टर का कहना है कि आरोपी ने बच्ची के साथ हैवानियत करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है. उसके शरीर पर काटने के साथ-साथ सिगरेट से जलाने के निशान भी मिले हैं. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आर सी गुप्ता का कहना है कि नाबालिग का इलाज अभी चल रहा है. हालांकि प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए उन्होंने चोटों के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी है, लेकिन सूत्रों के हवाले से इतनी जानकारी तो मिल चुकी है कि नाबालिग की हालत नाजुक बनी हुई है, उसके साथ बहुत ज्यादा क्रूरता की गई है.

 

Rampur rape case rape of minor in Rampur Rampur police Rampur crime news brutality with disabled girl

Recent News