उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नवाब सिंह यादव प्रकरण में रेप की पुष्टि होने का दावा किया जा रहा है. एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया है कि दुष्कर्म सामने आते ही पुलिस ने दुष्कर्म की धारा भी जोड़ेगी. एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि मामले में धारा बढ़ाकर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. मामले में किशोरी की बुआ पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. दावा किया जा रहा था कि नवाब सिंह ने सिर्फ छेड़खानी की थी जबकि मेडिकल रिपोर्ट साफ कहती है कि नाबालिग के साथ नवाब ने मोईद वाला ही काम किया था.
मेडिकल रिपोर्ट के दौरान नाबालिग के पिता भी मौजूद थे. पुलिस ने पीड़िता की बुआ के ख़िलाफ़ भी सौदेबाज़ी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही उस नाबालिग बेटी के साथ बहुत गलत हो चुका था. टॉप उतारने की बात झूठी थी, बल्कि पूरी इज्जत ही उतारी गई. डिंपल यादव के साथ खड़े नवाब को देखकर क्या किसी को यकीन होगा? ये इतना बुरा इंसान है? कल मीडिया में दावा कर रहा था कि पूंजीपतियों के दबाव पर मुझे फंसाया जा रहा है लेकिन ये खुद किसी पूंजीपति से कम नहीं है, करीब 300 करोड़ की संपत्ति का मालिक नवाब एकदम सिंघम स्टाइल में कानून को ताक पर रखता और पूरी मनमानी करता, जिस कॉलेज में उसने घटना को अंजाम दिया उसकी कीमत करीब 20 करोड़ आंकी जा रही है.
पीड़िता के पिता ने कहा कि बेटी का मेडिकल टेस्ट कराने अस्पताल आए गए थे, मेरी बहन मेरी लड़की को बहला-फुसलाकर ले गई और वारदात को अंजाम दिया. पुलिस हमें न्याय दिलाने में मदद कर रही है. थाना प्रभारी मेरे साथ हैं. जब मेरी बहन अपने गांव जा रही थी तो उसने कहा कि अपनी बेटी को भी साथ भेज दो, वो कुछ दिन मेरे साथ गांव में रहेगी. मुझे नहीं पता था वो ये सब प्लानिंग के तहत कर रही है नवाब सिंह यादव ने मेरी बेटी के साथ गलत काम किया हैं. हम लोग नोएडा में रहते हैं और दर्जी का काम करते हैं.