लखनऊ: बरेली के सुभाष नगर इलाके में एक सेवानिवृत्त चिकित्सक के साथ हुई हैरान करने वाली वारदात ने सभी को स्तब्ध कर दिया. रिटायर्ड डॉक्टर विशाल सक्सेना ने पुलिस को शिकायत दी कि उनकी पत्नी शिखा और उसके कथित प्रेमी सौरभ ने मिलकर उनकी हत्या की साजिश रची.
28 अक्टूबर की रात शिखा ने पति को दूध में नींद की गोलियां मिलाकर पिलाईं. सुबह जब विशाल की आंख खुली, तो वे खुद को घर के आखिरी कमरे में बंधा पाया. हाथ-पैर रस्सी से जकड़े, गला फंदे में और मुंह पर कपड़ा बंधा. दोनों ने पहले ही घर के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए थे ताकि बाहर किसी को शोर न सुनाई दे.
विशाल के मुताबिक, शिखा और सौरभ ने हथौड़ा व मुक्कों से उन पर हमला किया, चेकबुक व पासबुक छीन ली. सौरभ ने शराब पीकर धमकी दी कि वह उन्हें मार डालेगा और उनकी संपत्ति दोनों आपस में बांट लेंगे. लेकिन नशे में सौरभ खुद गिरकर बेहोश हो गया. इसी मौके का फायदा उठाकर विशाल किसी तरह रस्सियां खोलकर भागे और पड़ोसियों से मदद मांगी.
वरिष्ठ नागरिक विशाल ने बताया कि उनकी जान को अभी भी खतरा है. एसपी मानुष पारीक ने पुष्टि की कि थाने में मुकदमा दर्ज हो चुका है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और मोबाइल लोकेशन, चैट रिकॉर्ड समेत अन्य सुराग जुटाए जा रहे हैं.