बिहार में सनसनीखेज गोलीबारी: राजद नेता राजकुमार राय की घर के बाहर निर्मम हत्या, 6 गोलियों के खोल बरामद

Amanat Ansari 11 Sep 2025 10:49: AM 1 Mins
बिहार में सनसनीखेज गोलीबारी: राजद नेता राजकुमार राय की घर के बाहर निर्मम हत्या, 6 गोलियों के खोल बरामद

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता राजकुमार राय, जिन्हें अल्लाह राय के नाम से भी जाना जाता था, को बुधवार रात पटना के मुन्नाचक इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना चित्रगुप्त नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई.

पुलिस के अनुसार, दो हमलावरों ने राजकुमार राय पर हमला किया और उन्हें गोली मार दी.पटना के पुलिस अधीक्षक (पूर्व) परिचय कुमार ने बताया कि राजकुमार राय, जो मूल रूप से वैशाली के राघोपुर के रहने वाले थे और वर्तमान में मुन्नाचक में रहते थे, अपने काम से गाड़ी में घर लौटे थे. वे अपने घर के पास एक होटल से खाना खरीद रहे थे, तभी दो हमलावरों ने उन पर छह गोलियां चलाईं, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े.

पुलिस को सूचना मिलते ही पास के चित्रगुप्त नगर पुलिस स्टेशन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. राजकुमार को पटना मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (PMCH) ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने घटनास्थल से छह गोलियों के खोल बरामद किए हैं.

परिचय कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो हमलावर दिखाई दे रहे हैं. पुलिस का कहना है कि राजकुमार राय राजद से जुड़े थे और जमीन से संबंधित कारोबार भी करते थे. यह घटना रात करीब 10 बजे हुई.वर्तमान में, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) परिचय कुमार, एएसपी सदर श्री अभिनव, कंकरबाग पुलिस स्टेशन प्रभारी अभय कुमार और चित्रगुप्त नगर पुलिस स्टेशन प्रभारी इस मामले की जांच कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के प्रमुख सहयोगी की गोली मारकर हत्या, अमेरिकी झंडे को आधा झुकाने का आदेश

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन से पहले कई विपक्षी नेता हुए हाउस अरेस्ट, इन वजहों से की गई यह कार्रवाई

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी पर फर्जी वोटर आईडी बनवाने का आरोप, याचिका पर कोर्ट सुनाएगी फैसला, जानिए क्या है पूरा प्रकरण

यह भी पढ़ें: भोजपुरी इंडस्ट्री का काला सच हुआ उजागर, अर्शी खान ने खोली पोल, कहा- फ़िल्म के नाम पर टचिंग....

RJD Rajkumar Rai Patna Bihar Murder in Patna

Recent News