जनसभा में हुआ हंगामा, बिना संबोधित किए चले गए राहुल गांधी और अखिलेश, कई लोग घायल

Global Bharat 19 May 2024 04:28: PM 1 Mins
जनसभा में हुआ हंगामा, बिना संबोधित किए चले गए राहुल गांधी और अखिलेश, कई लोग घायल

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में हंगामा हो गया है. इस दौरान जनसभा में भगदड़ मच गई है. जानकारी मिली है कि कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुस गए हैं. कई लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है.

बता दें कि प्रयागराज के पड़िला महादेव फाफामऊ में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सभा मुखिया अखिलेश यादव को देखने के लिए भीड़ काबू हो गई.

कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुस गए और मंच पर चढ़ गए. इसके बाद राहुल गांधी और अखिलेश नाराज हो गए. कार्यकर्ताओं की इस हरकत से नाराज होकर दोनों नेता बिना कुछ बोले ही चले गए. दोनों नेता मंच से उतरे और हेलीकॉप्टर में बैठकर वहां से चले गए.

Recent News