लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सोमवार से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (सपा) के आरोप प्रत्यारोप की बौछार देखने को मिली. एक तरफ BJP एमएलसी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से पीडीए पाठशाला को लेकर माफी मांगने की मांग की है. वहीं दूसरी तरफ सपा के नेताओं ने इस मुद्दे को विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाने की बात कही.
दरअसल विधानसभा के बाहर बीजेपी के मुख्यालय के सामने BJP के एमएलसी सुभाष यदुवंश की तरफ़ से एक पोस्टर लगाया गया है जिसमे कहा गया है कि ''सपा की पीडीए पाठशाला का काला सच. प्रदेश का कौन अभिभावक अपने बच्चे को पढ़ाना चाहता है ए फॉर अखिलेश और डी फॉर डिंपल.''
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का सत्र प्रारंभ होने जा रहा है... उत्तर प्रदेश का विधानमंडल देश के किसी भी विधानमंडल से बड़ा विधानमंडल है... पिछले 8-8.5 वर्षों में उत्तर प्रदेश विधानमंडल ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं... इस बार का सत्र भी काफी महत्वपूर्ण है..."