नई दिल्ली: पहलगाम हमले के बाद से ही देश में एक आवाज उठी है कि पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में पूरी तरह से बैन किया जाए. जिसके चलते फवाद खान की अपकमिंग मूवी अबीर गुलाल को भी भारत में बैन कर दिया गया है. जिसके बाद ये विवाद और भी गहराता जा रहा है. अब इस सब के बीच सलमान खान और नाना पाटेकर की भी एंट्री हो चुकी है. इन दोनों कलाकारों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक तरफ सलमान खान पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन और बचाव करते दिख रहे हैं तो दूसरी तरफ नाना पाटेकर ने सलमान समेत सभी लोगों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाया है. हालांकि ये वीडियो पुलवामा अटैक के समय का है, लेकिन अब एक बार फिर लोगों ने इस वीडियो को शेयर करना शुरू कर दिया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान ने किया समर्थन
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था, जिसमें पत्रकारों ने सलमान खान से सवाल पूछा कि क्या वो पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग का समर्थन करते हैं. जिस सवाल पर सलमान ने नाराजगी जाहिर करते हुए पत्रकारों से ही सवाल कर डाला, वो कहने लगे कि ये दो अलग सब्जेक्ट हैं, हमला करने वाले आतंकवादी थे, ये लोग कलाकार हैं, आपको क्या लगता है कलाकार आतंकवादी हैं? थोड़ी देर बाद सलमान कहते हैं कि वो कलाकार वीजा लेकर आते हैं, वीजा कौन देता है? सरकार वीजा देती है, सरकार ही उनको वर्क परमिट देती है. अपने इस बयान से सलमान खान ने साफ कर दिया कि वो पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलिवुड में काम देने के समर्थन में हैं.
मेरे लिए देश सबसे पहले है- नाना
तो वहीं इस पूरे मसले पर बॉलिवुड के दिग्गज कलाकार और अलग ही शैली के अभिनेता नाना पाटेकर की राय सलमान खान से बिल्कुल ही अलग है, वैसे तो नाना हमेशा से ही देश को लेकर काफी संवेदनशील रहे हैं, लेकिन इस बार उनके बयान ने सलमान समेत इंडस्ट्री के हर उस शख्स को मैसेज दिया है जो पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन करते हैं. नाना से जब मीडिया वालों ने पूछा कि आप पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने पर क्या कहेंगे तो वो कहते हैं कि पाकिस्तानी कलाकार बाद में पहले मेरा देश, देश के अलावा मैं किसी को जानता नहीं. और ना ही जानना चाहता हूं. देश का असली हीरो एक सैनिक होता है जो सीमा पर खड़ा होकर अपने देश की रक्षा करता है.
हालांकि दोस्तो 2019 का ये वीडियो इस समय काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसे अबीर गुलाल और पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने से जोड़ कर भी देखा जा रहा है.