Sambhal violence: CO अनुज चौधरी पर गोली चलाने वाले सलीम को योगी की पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

Global Bharat 05 Jan 2025 11:01: PM 1 Mins
Sambhal violence: CO अनुज चौधरी पर गोली चलाने वाले सलीम को योगी की पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

संभल: संभल हिंसा के मामले में सीओ अनुज चौधरी पर गोली दागने वाले दंगाई सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 24 नवंबर को बवाल के बाद सलीम दिल्ली के सीलमपुर भाग गया था. संभल आकर कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था आरोपी. पुलिस ने आरोपी सलीम से एक तमंचा, 5 जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया. पुलिस के अनुसार संभल हिंसा में शामिल आरोपी सलीम ने ही 12 बोर के 5 कारतूस लूटे थे. आरोपी सलीम सदर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है. संभल हिंसा मामले में अब तक 52 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

सलीम पर आरोप है कि सलीम ने ही हिंसा के दौरान संभल सदर कोतवाली के सीओ अनुज चौधरी पर फायरिंग की थी. एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा में अब तक 51 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. रविवार को संभल के मोहल्ला नाला निवासी अभियुक्त सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया. उसने संभल सीओ पर फायरिंग की थी. उसके पास से लूटे गए पांच कारतूस और एक तमंचा भी बरामद किया गया.

उन्होंने बताया कि अभियुक्त सलीम घटना के बाद नई दिल्ली के सीलमपुर भाग गया था. जांच के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर गैंगस्टर सहित सात मुकदमे पंजीकृत थे. अभियुक्त जेल भेजा जा रहा है. पुलिस हिंसा में शामिल अन्य अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी. बता दें कि यूपी के संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के अंदर सर्वे के दौरान आसपास के इलाके और नखासा थाना क्षेत्र में हिंसा हुई थी.

इस दौरान एसपी केके विश्नोई भारी पुलिस फोर्स के साथ इलाके में पहुंचे तो एक मकान की छत से एक युवक ने एसपी केके विश्नोई पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. साथ में सदर सीओ अनुज चौधरी भी थे. उन्हें भी गोली लगी थी. एसपी केके विश्नोई और एसपी के पीआरओ भ गोली लगने से घायल भी हुए थे. इस घटना के बाद कई टीमें आरोपी की तलाश में थीं.

sambhal violence sambhal violence news sambhal violence update violence in sambhal

Description of the author

Recent News