सीलमपुर में गुंडों के साथ तमंचा लेकर घूमती थी जिकरा, एक इशारे पर करा दी नाबालिग की हत्या!

Rahul Jadaun 18 Apr 2025 02:25: PM 2 Mins
सीलमपुर में गुंडों के साथ तमंचा लेकर घूमती थी जिकरा, एक इशारे पर करा दी नाबालिग की हत्या!

ग्लोबल भारत नेशनल डेस्क: दिल्ली के सीलमपुर में 14 साल के लड़के की हत्या से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है, परिवार का कहना है कि उनका बेटा कुणाल दूध और समोसे लेने गया था. लेकिन वहां गुंडों के साथ रहने वाली जिकरा ने उसकी हत्या करा दी. इस हत्याकांड के बाद हर कोई इस जानलेवा लेडी जिकरा के बारे में जाना चाहता है. लोग ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर कैसे एक लड़की सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ भौकाल जमाती है. इलाके में गुंडों की टोली के साथ घूमती है और जेल भी रह कर आ चुकी है?

कैसे हुई कुणाल की हत्या?

सीलमपुर में रहने वाला कुणाल सुबह-सुबह अपने परिवार के लिए दूध और समोसे लेने गया था, लेकिन काफी देर तक वो लौटा नहीं, जिसके बाद परिवार को चिंता हुई. लेकिन इसी बीच माता-पिता को खबर मिलती है कि उनके बेटे की किसी ने चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी है. 17 साल के बेटे की मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच जाता है. मृतक की मां आरोप लगाती हैं कि उनके बेटे की हत्या के पीछे जिकरा का हाथ है.

कौन है गुंडों के साथ रहने वाली जिकरा?

जब पीड़ित परिवार ने बेटे की हत्या के पीछे जिकरा का हाथ बताया तो हर कोई यही जानना चाहता था कि ये जिकरा है कौन? और जब इस लड़की की कुंडली खंगाली गई तो हर कोई हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ इसकी तमाम पोस्ट पड़ी हुई हैं. हाथों में तमंचे लेकर जिकरा रील बनती है, फिर लोगों में भौकाल टाइट करने के लिए उन रील्स को सोशल मीडिया पर भी डालती है. इलाके के लोगों का कहना है कि इसके साथ हमेशा गुंडों की टोली रहती है. अपनी गुंडागर्दी के चलते जिकरा एक बार जेल जाकर भी आ चुकी है, लेकिन इसने गुंडाग्दी को नहीं छोड़ा, मानो बदमासी में तो इसने पीएचडी कर रखी है. हाथ में हमेशा तमंचा रहता है. आरोप तो जिकरा पर ये भी लगे हैं कि इसका गैंग आए दिन हिन्दुओं को धमकी देता है. और जिकरा के भाई साहिल ने  ही कुणाल की हत्या की है.

बदला लेने के लिए कुणाल को मारा!

कुणाल का परिवार अपने बेटे के लिए इंसाफ मांग रहा है. माता-पिता का कहना है कि उनके बेटे के हत्यारों को मौत की सजा मिलनी चाहिए. साथ ही एक बात सूत्रों के माध्यम से सामने निकल कर आ है कि जिकरा पहले भी कुणाल को मारने की धमकी दे चुकी थी. क्योंकि कुछ साल पहले जिकरा के भाई साहिल पर हमला हुआ था, जिसमें वो बच गया था, उस समय 307 का मकदमा भी दर्ज हुआ था, जिकरा और उसके गैंग का मानना था कि वो हमला कुणाल और उसके मिलन वालों ने करवाया था. तभी से वो कुणाल हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुई थी. और जैसे ही मौका मिला उन लोगों ने कुणाल की बेहरमी से हत्या कर दी.

हिन्दुओं को धमकाती है जिकरा

कुणाल की हत्या के बाद जिकरा और उसके गैंग पर सीलमपुर इलाके में हिन्दुओं को धमकाने का आरोप भी लगा है. इस हत्याकांड के बाद न्यू सीलमपुर इलाके में पूरी तरह दहशत फैली हुई है. लोगों को अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है. जिसकी वजह है कि जिकरा और इसका गैंग हिन्दुओं को अक्सर टारगेट करता रहा है, लोगों का कहना है कि यहां पर ये छठवीं मौत हुई है, सभी लोगों को हिंदू होने की सजा दी जा रही है. किसी का सिर फोड़ दिया जाता है तो किसी की आंख फोड़ दी जाती है. इस इलाके में हिन्दू बिलकुल भी सुरक्षित नहीं हैं.

Seelampur murder case murder of Kunal murder of minor in Delhi Seelampur crime lady don Zikra

Recent News